कोयला चोरों का आतंक: वैगन से कोयला चोरी रोकने पर बीसीसीएल के सुरक्षा कर्मी की कर दी जम कर पिटाई....अस्पताल में भर्ती

धनबाद बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया 6 के अंतर्गत संचालित गोंडूडीह खास कुसुंडा कोलियरी में चोरों के मारपीट का मामला सामने आया है। यहां केडीएस 2 साइडिंग में ड्यूटी पर तैनात बीसीसीएल सुरक्षाकर्मी टुनटुन कुमार यादव से कोयला चोरों ने जमकर मारपीट की। कोयला चोरों का आतंक इतना बढ़ गया है इस मारपीट की घटना में सुरक्षाकर्मी बुरी तरह घायल हो गया। घायल सुरक्षाकर्मी को प्रबंधन के द्वारा बीसीसीएल के जगजीवन नगर स्थित सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

जानिए क्या है पूरा घटनाक्रम

घटना के संबंध में बताया गया कि बीसीसीएल के 21 वर्षीय सुरक्षाकर्मी टुनटुन कुमार यादव द्वितीय पाली की ड्यूटी के लिए केडीएस 2 साइडिंग में तैनात थे। साइडिंग में सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ जवान की भी तैनाती थी। इस बीच 8- 10 की संख्या में कोयला चोर साइडिंग पर पहुंच गए। साइडिंग पर पहुंचते ही कोयला चोरों का दल वैगन से कोयला उतारने लगे। जानकारी मिलते ही सुरक्षाकर्मी टुनटुन यादव वहां पहुंचे और कोयला चोरों को वैगन से कोयला उतारने के लिए मना किया। जिसके बाद कोयला चोरों ने बैगन से नीचे उतर कर सुरक्षाकर्मी टुनटुन यादव के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट से सुरक्षाकर्मी टुनटुन यादव आंख के नीचे से चेहरे की हड्डी पर गहरी चोट लगी है।

पुलिस मामले की कर रही है कारवाई

बीसीसीएल प्रबंधन को घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल सुरक्षाकर्मी टुनटुन को इलाज के लिए बीसीसीएल के सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई है। साइडिंग में पुलिस की टीम कोयला चोरों को खोजने में जुटी है। इस संबंध में कुसुंडा एरिया में चोरों के खिलाफ कारवाई जारी है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story