झारखंड : हजारीबाग में अपराधियों का आतंक: NTPC के DGM की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी!

Terror of criminals in Hazaribagh: NTPC's DGM shot dead, police engaged in investigation!

हजारीबाग में NTPC कोल परियोजना के केरेडारी डिस्पैच डिपार्टमेंट के DGM गौरव कुमार की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात उस वक्त हुई, जब वे अपने आवास से ऑफिस जा रहे थे। गौरव कुमार ऑफिस की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार थे, जिसमें उनके अलावा 2 और लोग मौजूद थे। जैसे ही गाड़ी फतहा चौक के पास पहुंची, बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर गोली मार दी। गोली लगते ही गाड़ी में अफरा-तफरी मच गई।

इसके बाद घायल अवस्था में उन्हें आरोग्यम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गौरव कुमार बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले थे। वे कोयला डिस्पैच की जिम्मेदारी संभालते थे, जो माइनिंग कंपनियों के लिए एक संवेदनशील विभाग माना जाता है।  हत्या की खबर मिलते ही NTPC के अधिकारी और जिले के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह खुद मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंचे।

बता दें कि इलाके में माइनिंग कंपनियों और उनके कर्मचारियों से अपराधी लेवी की मांग करते रहते हैं। इससे पहले आउटसोर्सिंग कंपनी के GM की भी हत्या लेवी के कारण की गई थी। गौरव कुमार कोयला डिस्पैच की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, जिससे मामला लेवी वसूली से जुड़ा हो सकता है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *