युजवेंद्र चहल की धरदार गेंदबाजी और यशस्वी जायसवाल के शानदार बल्लेबाजी की बदौलत, राजस्थान ने केकेआर को 9 विकेट से रौंदा
कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में राजस्थान के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (4/25) कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाजों और यशस्वी जायसवाल (नाबाद 98) गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े। इसका परिणाम यह रहा की राजस्थान ने केकेआर को 9 विकेट से हरा दिया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाए, जिसे राजस्थान में 13.1 ओवर में सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केकेआर की शुरुआत खराब रही। टीम को 14 के स्कोर पर केकेआर को पहला झटका लगा। जेसन रॉय 10 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी विकेट 29 के स्कोर पर गिरा। रहमानुल्लाह गुरबाज 18 रन बनाकर बोल्ट का शिकार बने। वेंकटेश ने एक छोर संभाल कर रखा और 39 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। 57 रन बनाकर वह भी आउट हो गए। नितीश राणा ने 22 रन की पारी खेली। रिंकू सिंह ने 16 रन का योगदान दिया। युजवेंद्र चहर की घातक गेंदबाजी के आगे कोलकाता ने गिरते-पड़ते 149 रन का स्कोर बनाया।
इसके जवाब में राजस्थान ने दमदार शुरुआत की। नितीश राणा के पहले ओवर में यशस्वी जायसवाल ने 26 रन लिए। इस ओवर में तीन चौके और दो छक्के लगाए। हालांकि, बटलर अनलकी रहे और शून्य पर रन आउट हो गए। बटलर के आउट होने का जायसवाल और संजू सैमसन पर कोई दवाब नहीं दिखा। जायसवाल तूफानी खेलते हुए 13 गेंद पर आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक पूरा किया। संजू ने जायसवाल का भरपूर साथ दिया। दोनों ने मिलकर राजस्थान को 9 विकेट से जीत दिला दी। जायसवाल ने 47 गेंद पर 13 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 98 रन बनाए। वहीं, सैमसन ने 29 गेंद पर दो चौके और 5 छक्कों की मदद से 48 रन बनाकर नाबाद रहे।