गर्भवती को लेकर जा रहे एंबुलेंस को ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, तीन महिला समेत चार की गयी जान, दो की हालत नाजुक

A truck hit an ambulance carrying a pregnant woman, four people including three women died, two are in critical condition

Big Accident : एक दर्दनाक हादसे से लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने के लिए निकली एंबुलेंस को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की जान चली गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

घटना उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की बताई जा रही है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक सोनभद्र से गिट्टी लदी एक हाईवा ट्रक ने वाराणसी की ओर जा रही एक एंबुलेंस को पीछे से टक्कर मार दी।

 

टक्कर मारने के बाद हाईवा एंबुलेंस के ऊपर ही पलट गया। इस घटना में एंबुलेंस पर सवार तीन महिला समेत चार लोगों की जान चली गई, जबकि दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसा अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग स्थित हनुमान घाटी के पास की है।

 

जिन महिलाओं की जान गई है, उसमें हीरावती, सूरजबली खरवार, मालती देवी और रामू नाम शामिल है। जानकारी के मुताबिक एक महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद एंबुलेंस मंगाया गया था, जिस पर सवार होकर परिजन गर्भवती को साथ लेकर अस्पताल जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही यह पूरी घटना घट गयी।

 

घटना में एंबुलेंस चालक भंडारी शर्मा और एक अन्य परिजन कौशल कुमार खरवार की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया घायलों की स्थिति को देखते हुए उन्हें रेफर करने की कोशिश की जा रही है।

 

बताया जा रहा है कि ट्रक ने पीछे से एंबुलेंस को टक्कर मारी और फिर एंबुलेंस पर ही पलट गया पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related Articles