पारा शिक्षकों की आकलन परीक्षा की आवेदन तिथि बढ़ी, जानें कब तक कर सकेंगे आवेदन..
रांची। पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापकों) के लिए आयोजित होने वाली आंकलन परीक्षा के लिये इसी माह 16 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन जमा लिये जायेंगे। इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। जैक ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला शिक्षा अधीक्षकों को सूचना भेजी दी है।जैक के अनुसार, परीक्षा शुल्क की राशि चालान के माध्यम से बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी तय की गई है।
पहले इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आनलाइन आवेदन की विस्तारित समय सीमा 10 फरवरी को खत्म हो गई थी। इससे पहले भी प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा पारा शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच की समय सीमा 31 दिसंबर 2022 तक बढ़ाई गई थी। इस आलोक में आवेदन की समय सीमा इस तिथि तक बढ़ाई गई थी. यह आंकलन परीक्षा पारा शिक्षकों के लिए गठित सेवा शर्त नियमावली के तहत हो रही है। दूसरी तरफ प्रमाणपत्रों के सत्यापन नहीं होने से लगभग छह हजार पारा शिक्षक आनलाइन आवेदन से वंचित हो रहे थे। अब प्रमाणपत्रों का सत्यापन होने पर वे आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आंकलन परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद पारा शिक्षकों के मानदेय में 10 प्रतिशत की वृद्धि होगी। बता दें कि नियमावली के तहत टेट उत्तीर्ण पारा शिक्षकों के मानदेय में सीधे 50 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई थी. अन्य पारा शिक्षकों के मानदेय में 40 प्रतिशत की ही वृद्धि हुई थी। पहले यह परीक्षा दिसंबर-2022 में ही होनेवाली थी, लेकिन प्रमाणपत्रों का सत्यापन कार्य पूरा नहीं होने के कारण अभी तक आनलाइन आवेदन की समय सीमा ही बढ़ाई जा रही है।