मैट्रिक पेपर लीक में बड़ा खुलासा, गर्लफ्रेंड के लिए मजदूर ने किया पेपर लीक, जहां बैठ बनाया था PDF, जिस मोबाइल से खींची थी फोटो….

Big revelation in matriculation paper leak, a laborer leaked the paper for his girlfriend, where the PDF was made while sitting, the mobile with which the photo was taken....

JAC Paper Leak: मैट्रिक के क्योश्चन पेपर लीक मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए एक मजदूर ने पेपर लीक किया था. गिरिडीह से पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड सहित छह युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि एक आरोपी कमलेश ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए पेपर लीक किया था।

पुलिस ने गिरिडीह से मामले में रोहित कुमार, मुकेश कुमार, कमलेश कुमार, अंशु कुमार पांडेय, कृष्णा कुमार पांडेय व लालमोहन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।दरअसल कमलेश कुमार नाम के आरोपी की गर्लफ्रेंड इस बार मैट्रिक परीक्षा दे रही है। उसकी मदद करने के लिए कमलेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर पेपर लीक की।

रांची से गिरिडीह आए प्रश्नपत्र को जिस वाहन से उतारा जा रहा था। उसकी ढुलाई कमलेश और उसके साथी कर रहे थे। गाड़ी से प्रश्नपत्र खाली कर स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने के क्रम में सीढ़ियों पर प्रश्नपत्र के बंडल की सील को ब्लेड से काटकर उससे परीक्षा में आने वाले हिंदी और विज्ञान के प्रश्नपत्रों निकाल लिये। ये काम कमलेश ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर किया था।

पुलिस ने कमलेश के उस मोबाइल को भी जब्त किया है, जिसमें उसने ना सिर्फ पेपर की फोटो ली थी, बल्कि उसका पीडीएफ भी बनाया था। पुलिस की जांच में वो कंबल और चटाई भी मिल गया है, जहां रखकर पेपर की फोटो ली गयी थी। पर प्रश्नपत्र रखकर उसका फोटो खींच कर पीडीएफ बनाया गया था, उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

बेशक आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा पुलिस कर रही है, लेकिन सवाल अभी भी बना हुआ है। दरअसल स्ट्रांग रुम में सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी रहती है, घटना के वक्त में वो कहा थे।

यही नहीं स्ट्रांग रूम से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के दौरान भी पेपर के पैकेट का सील टूटा हुआ था, तो फिर इसकी सूचना उस वक्त पुलिस प्रशासन को क्यों नहीं दी गयी। माना जा रहा है कि इस मामले में अभी और जांच हो सकती है। जांच की कई कड़ियां अभी उसमें और जुड़ सकती है।

Related Articles