मंईया सम्मान योजना में गड़बड़ी का सबसे बड़ा खुलासा, खुद BDO ने पकड़ी गड़बड़ी…अफसर भी रह गये हैरान….

Maiya Samman Yojana। मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) में फर्जीवाड़ा को लेकर एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। दूसरे के आधार और बैंक एकाउंट में गड़बड़ी की शिकायत सामने आने के बाद अब नया खुलासा हुआ है।

बीडीओ की जांच में हुआ खुलासा

खुलासा हुआ है कि नाबालिग लड़की को बालिग दिखाकर योजना का लाभ दिलाया जा रहा है। खुद बीडीओ की जांच में ये चौकाने वाली जानकारी सामने आयी है। खुलासा हुआ है कि मंईया योजना में गोलमाल करने के लिए प्रज्ञा केंद्र के संचालकों की मिलीभगत रहती है।

एक महिला लाभुक का दस्तावेज लगाकर किसी अन्य लाभुक के नाम से ऑनलाइन एंट्री कर दी गई। बिलकान्दी पंचायत के प्रज्ञा केन्द्र में 27 लाभुकों का झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से संबंधित आवेदन मिला, जिसमें से एक लाभुक का दो आवेदन मिला।

आधार कार्ड में छेड़छाड़

जांच में बाद आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर उन्हें योजना का लाभुक बनाने के लिए खेल हो रहा है।शुक्रवार को रानीश्वर प्रखंड के बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने दो प्रज्ञा केंद्र का निरीक्षण किया तो सारी सच्चाई सामने आ गई। दोनों संचालकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

जांच के बाद स्पष्टीकरण जारी

बीडीओ रंगालिया पंचायत में चल रहे प्रज्ञा केंद्र का अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए। केंद्र में मंईयां सम्मान योजना के 25 लाभुकों का आवेदन पत्र मिला और 24 लाभुकों की रसीद भी मिली।

जब वीएलई इन्द्रजीत मंडल से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। केंद्र में दो ऐसे लाभुकों का आवेदन मिला। एक में आवेदन करने वाली युवती की आयु 18 वर्ष से कम है, लेकिन आधार में छेड़छाड़ कर आवेदनों की जानबूझकर ऑनलाइन एंट्री कर दी गई थी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *