21 शिक्षकों पर गिरेगी गाज: इंस्पेक्शन के दौरान कहीं स्कूल मिला बंद, तो कहीं मास्साब मिले गायब, DEO ने सभी शिक्षकों को….

सीतामढी। शिक्षा विभाग की लाख सख्ती के बावजूद शिक्षक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। सीतामढ़ी में चले निरीक्षण अभियान में 21 शिक्षक स्कूल से गायब मिले हैं, वहीं कई जगहों पर स्कूल में ही ताला लटका मिला है। अब भी जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी है। माना जा रहा है कि गायब शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा जायेगा। सीतामढ़ी में 148 स्कूलों का निरीक्षण विभिन्न निरीक्षी अधिकारियों द्वारा किया गया।

निरीक्षण के दौरान दो स्कूल बंद पाए गए। वहीं, 21 शिक्षक भी समय से विद्यालय नहीं पहुंचे। केके पाठक के निर्देश पर जिले के सरकारी स्कूलों में विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी और कर्मी ठीक सुबह ठीक साढ़े 8 बजे स्कूलों में पहुंचे व स्कूल के गेट पर सेल्फी ली। निरीक्षण अभियान में जहां कई विद्यालय बंद तो कई में शिक्षक नदारद, तो कहीं बच्चे कम मिले।

अधिकारी ने बताया कि 9 से 9.30 बजे के बीच 148 स्कूलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें 2 स्कूल बंद पाए गए। वहीं निरीक्षण के दौरान 21 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा दिए गय निर्देश के आलोक में सभी निरीक्षी पदाधिकारियों को ठीक सुबह 9 बजे नोटकाम से फोटो खींच कर प्रपत्र के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के ग्रुप में भेजना था।

नानपुर प्रखण्ड स्थित प्राथमिक विद्यालय हनुमाननगर सुबह 9:10 तक बंद पाया गया। समय पर विद्यालय नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों में नवनियुक्त शिक्षक और नियोजित शिक्षक ही नहीं, बल्कि नियमित शिक्षक भी शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान 23 प्राथमिक व मध्य विद्यालय, एवं 7 उच्च विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति 50 प्रतिशत या उससे कम, 768 प्राथमिक व मध्य विद्यालय, एवं 77 उच्च विद्यालय में 50 से 75 प्रतिशत, जबकि 115 प्राथमिक व मध्य विद्यालय, एवं 2 उच्च विद्यालय में 75 प्रतिशत से ज्यादा उपस्थिति दर्ज की गई।

सावधान! बाइक-स्कूटी चलाने वालों के लिए लागू हो गया है नियम, इस नियम का करना होगा पालन, नहीं तो लाइसेंस होगा जब्त और 1035 रुपये लगेगा जुर्माना

Related Articles

close