महिला सिपाही की संदिग्ध परिस्थिति में मिली लाश, मतगणना स्थल में थी तैनाती, ड्यूटी से लौटने के बाद हुआ दर्दनाक हादसा…

मोतिहारी। महिला सिपाही की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। सिपाही का नाम रानी कुमारी है। जानकारी के मुताबिक रानी कुमारी की ड्यूटी काउंटिंग में लगी थी। रानी कुमारी की मतगणना केंद्र पर ड्यूटी लगी थी। ड्यूटी से आने के बाद वह कपड़ा सुखाने छत पर गई थी। वहां, पैर फिसल गया और वह सीधे तीसरी मंजिल से जमीन पर आ गिरी।

बता दें कि महिला सिपाही की 3 महीने पहले ही शादी हुई थी।जानकारी के मुताबिक छत से गिरने से महिला सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद थाना के अन्य स्टाफ उसे उठा कर सदर अस्पताल ले गए। यहां गंभीर स्थिति को देखते हुए रहमानिया मेडिकल सेंटर भेजा गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतका एससीएसटी थाने में तैनात थी। सहकर्मियों ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात जवान की सबसे पहले घायल सिपाही पर नजर पड़ी थी, जिसके बाद थानाध्यक्ष मनीष कुमार के गाड़ी पर उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। महिला सिपाही रानी कुमारी की मौत के बाद विभाग में शोक की लहर है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story