झारखंड : विधायकों का बंगला सज धजकर हो रहा है तैयार, मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य का लिया जायजा, अधिकारियों को दिया निर्देश

Jharkhand: MLAs' bungalow is getting ready, Chief Minister took stock of the construction work, gave instructions to the officials

रांची। मुख्यमंत्री ने आज भी निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। रांची में निर्माणाधीन विधायक आवासीय परिसर में विधायक आवास, हेल्थ सेंटर एवं शॉपिंग काम्प्लेक्स समेत अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिया। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने इससे पहले पिछले महीने दिसंबर में भी स्मार्ट सिटी परिसर में मंत्रियों के लिए बने नवनिर्मित आवास का निरीक्षण किया था।

 

मुख्यमंत्री ने इस दौरान वहां बनाये गये क्लब हाउस, बैडमिंटन कोर्ट व पुलिस बैरेक को भी देखा। अधिकारियों को वहां उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं से संबंधित निर्देश दिये. उन्होंने आवासीय परिसर में बच्चों के खेलने की व्यवस्था करने व झूला आदि लगाने का भी सुझाव दिया।

 

इस दौरान पूरे आवासीय परिसर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने आगामी 15 जनवरी तक आवासों को पूरा करने का निर्देश दिया था, लेकिन समय पूर्ण होने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया था। जिसके बाद अब फिर मुख्यमंत्री आवासीय परिसर का निरीक्षण किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close