VIDEO :….देखते ही देखते डूब गयी पैसेंजर से भरी बस….फिर ऐसे बची यात्रियों की जान… देखिये ये वीडियो

खोरधा। झारखंड से सटे उड़ीसा के खोरधा से एक दिल दहलाने वाला वीडियो आया है। पैसेंजर से भरी बस देखते ही देखने पानी में डूबने लगी। बड़े हादसे की अनहोनी की आशंका के बीच यात्रियों को किसी तरह बस से निकाला गयी। घटना का रौंगटे खड़े करने वाला वीडियो सामने आया है।
हादसे के वक्त बस में करीब 20 यात्री सवार थे। बस जैसे ही अंडरपास के करीब पहुंची पानी की वजह से बस बंद हो गई। धीरे-धीरे अंडरपास में पानी का स्तर बढ़ता चला गया। समय रहते किसी तरह से बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाल दिया गया। इस पूरे घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो देखने पर मालूम चल रहा कि दो-तीन लोग बस के आसपास नजर आ रहे हैं। ये यात्री है या फिर बस के ड्राइवर ये तो पता नहीं चल पाया है लेकिन वो बस के भीतर झांकते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, एक अन्य व्यक्ति बस पानी में तैरकर सड़क की ओर से जाता हुआ नजर आ रहा है।