1 नवंबर से 25 दिसंबर तक धनबाद का व्यस्ततम सड़क रहेगा बंद, इस वैकल्पिक मार्ग का करें उपयोग

धनबाद । भूली मोड़ से आरा मोड़ सड़क के प्रथम किलोमीटर में बॉक्स-सेल कलवर्ट तथा पहुंच पथ (अप्रोच रोड) का निर्माण कार्य किया जाना है। इसके कारण एक नवंबर से 25 दिसंबर 2023 तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन इस मार्ग पर बंद रहेगा।

इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इस दौरान भूली, आजाद नगर, आरा मोड़ से आने-जाने वाले सभी वाहन वैकल्पिक मार्ग के रूप में बिनोद बिहारी महतो चौक – बाबूडीह (पोलिटेकनिक) – बेकारबांध पथ या विनोद बिहारी महतो चौक 8 लेन पथ का प्रयोग करेंगे।

वहीं भूली मोड से वासेपुर, भूली की ओर आने-जाने वाले सभी वाहन गया पुल – पूजा टॉकिज – बाबूडीह – विनोद बिहारी महतो चौक पथ का प्रयोग करेंगे।

झारखंड में फ्री बालू: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की बड़ी घोषणा, अनुपूरक बजट हुआ पास, मंईया योजना पर सरकार 872 करोड़ करेगी खर्च

Related Articles

close