CM हाउस का आया खाना मुख्यमंत्री ने खाया… अफसर पूछताछ के दौरान चाय-कॉफी भी की ऑफर… दोबारा पूछताछ के लिए बुला सकती है ED

रांची। गुरुवार का पूरा दिन झारखंडवासियों की नजर CM हाउस…ED दफ्तर और राजभवन पर टिकी रही। करीब 10 घंटे चली पूछताछ में ED अफसरों ने माहौल को सामान्य बनाये रखने की पूरी कोशिश की। सुबह 11.55 में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जैसे ही ईडी के दफ्तर में दाखिल हुए। दरवाजा बंद हो गया, पीछे से आ रहे बसंत सोरेन और मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर ने अंदर दाखिल होना चाहा, तो उन्हें गेट पर ही रोक दिया। उसके बाद मुख्यमंत्री अकेले ही अंदर रहे। रात करीब 8.45 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी ईडी दफ्तर पहुंची और फिर रात करीब 10 बजे मुख्यमंत्री को लेकर बाहर आयी।

सूत्रों के मुताबिक कुछ सवालों को मुख्यमत्री ने जब मुस्कुराकर टाल दिया तो, तो ईडी के अफसर भी हंसने लगे। इस दौरान ज्वाइंट डायरेक्टर लेवल के अफसर ने मुख्यमंत्री के साथ करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की। प्रेम प्रकाश से संबंध के बारे में भी मुख्यमंत्री से पूछताछ हुई, हालांकि मुख्यमंत्री ने प्रेम प्रकाश के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि वो प्रेम प्रकाश से कभी मिले भी नहीं। हालांकि मुख्यमंत्री पंकज मिश्रा के बारे में कहा कि वो झामुमो के पुराने नेता है, इसलिए वो उन्हें अच्छे से जानते हैं।

करीब 3 बजे के आसपास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खाने की इच्छा जतायी तो सीएम हाउस से आया खाना मुख्यमंत्री के साथ-साथ ईडी के अफसरों ने भी खाया। खाने के बाद ईडी के अफसरों ने मुख्यमंत्री को चाय ऑफर की। हालांकि पूछताछ के बीच में भी कई बार ईडी के अफसर चाय कॉफी मुख्यमंत्री को आफर करते रहे।

मुख्यमंत्री से इस दौरान ईडी के अफसरों ने संपत्ति के बारे में पूछा, वहीं कुछ कागजात की भी मांग की। जानकारी के मुताबिक दोबारा फिर से ईडी मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए बुला सकती है। हालांकि उससे पहले ईडी के पास जो पहले से मौजूद कागज है और मुख्यमंत्री की तरफ से मुहैय्या कराये जाने वाले दस्तावेजों को वैरीफाई किया जायेगा।

Related Articles