अनुबंधकर्मियों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात … नियमितिकरण के साथ नियमित मानदेय भुगतान की रखी मांग … हेमंत सोरेन बोले….

रांची। …कर्मचारियों की मांगों पर मेहरबान हेमंत सरकार के सामने अब अनुबंधकर्मियों के नियमितिकरण का मुद्दा भी गूंजने लगा है। पिछले 10 सालों से संविदा पर काम कर रहे ग्रामीण विकास अभिकरण सेवा के पदाधिकारियों ने सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और उन्हें नियमित करने के साथ-साथ नियमित वेतन भुगतान करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर जायज और यथोचित कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से झारखंड राज्य जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सेवा संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा । उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि लगभग 300 पदाधिकारी और कर्मचारी पिछले दस वर्षों से ज्यादा समय से जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) में अनुबंध पर लगातार कार्य कर रहे हैं ।

ऐसे में वो सभी की सेवा के नियमितीकरण अथवा अन्य विभागों/कार्यालयों में समायोजन किया जाए । अनुबंधकर्मियों ने कहा कि पिछले 10 माह से मानदेय का भुगतान लंबित रहने समेत अन्य समस्याओं से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से इन समस्याओं के निराकरण की दिशा में पहल करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर जायज और यथोचित कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर विधायक बसंत सोरेन भी मौजूद थे।

3 बच्चों की मां मिली प्रेमी के साथ: पति से झगड़ा कर भाग आयी प्रेमी के पास....खोजते पहुंचा पति और दोनों की कर दी बेदम पिटाई

Related Articles

close