देश को आज मिलेगा नया एयरपोर्ट, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन,जानिए कौन सी होगी पहली फ्लाइट और कौन होंगे पायलट
अयोध्या । आज का दिन अयोध्या के लिए ऐतिहासिक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का शुभारंभ भी करेंगे. इसके अलावा पीएम करोड़ों की योजनाओं और परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले साल 2020 में 5 अगस्त को अयोध्या आए थे, उस दौरान उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था.
जानिए कौन सी फ्लाइट करेंगी लैंड और कौन है पायलट
महिर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को पहली कमर्शियल फ्लाइट लैंड करेगी. ये फ्लाइट 4 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पर लैंड करेगी. इंडिगो एयरलाइंस की इस फ्लाइट को जो पायलट लेकर आ रहे हैं, उनका अयोध्या से पुराना जुड़ाव है. यह पहली पैसेंजर फ्लाइट है जो अयोध्या में शनिवार को लैंड करेगी. इससे पहले ट्रायल के तौर पर इंडियन एयरफोर्स का राजहंस जहाज अयोध्या एयरपोर्ट पर लैंड किया था.
बताया जा रहा है कि इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को पायलट आशुतोष शेखर और निखिल बख्शी दिल्ली से लेकर आ रहे हैं. यह फ्लाइट दिल्ली से 2.40 बजे रवाना होगी और 4 बजे आयोध्या में लैंड होगी. मुख्य पायलट आशुतोष शेखर का परिवार अयोध्या के श्रीरामवल्लभाकुंज जानकी स्थान का अनुयायी है.
ऐसा है अयोध्या एयरपोर्ट
अयोध्या में बने इंटरनेशनल एयरपोर्ट की खासियत उसका बाहरी डिजाइन मंदिर की तरह है. इसका टर्मिनल भी भव्यता का ऊंचाइयों को छू रहा हे. यहां राम कथा को भी दर्शाया गया है. इसे नागर शैली में बनाया गया है. आर्किटेक्ट विपुल वाष्णेर्य हैं. एयरपोर्ट के मुख्य भवन में सात शिखर हैं. मुख्य शिखर बीच में और आगे-पीछे तीन-तीन शिखर हैं. बाहर श्री राम के प्रतीक के रूप में बड़ा सा तीर धनुष बनाया गया है. इसके अलावा अंदर हनुमान जी का बड़ा म्यूरल है. इस एयरपोर्ट की कुल लागत 1450 करोड़ रुपये है. यहां बोइंग भी लैंड कर सकता है.