BREAKING : देश के 49वें CJI जस्टिस यूयू ललित आज लेंगे शपथ, परिवार की चार पीढ़ियां बनेंगी गवाह..

नई दिल्ली : जस्टिस यूयू ललित देश के 49 वे CJI के रूप में आज शनिवार सुबह शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नए मुख्य न्यायाधीश को शपथ दिला रही हैं। शपथ के दौरान परिवार की चार पीढ़ियां मौजूद रहेंगी। जस्टिस ललित के 90 वर्षीय पिता उमेश रंगनाथ ललित और परिवार के दूसरे सदस्यों के रूप में पोते पोतियो भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि 102 साल से ललित परिवार वकालत के पेशे में हैं।

दिल्ली में अपनी अलग शैली से वकालत की चित्र में धाक जमाते हुए टॉप की क्रिमिनल लॉयर के रूप में पहचान बनाई। उन्होंने साबित किया कि अपने नयाब तर्कों, दलीलों से सौम्य व्यक्तित्व वाला मृदुभाषी व्यक्ति कैसे मुकदमे और दिल जीतता है। कानून की स्पष्ट समझ, सुलझा हुआ व्यक्तित्व और कानून की पेचीदगी समझाने की सरल शैली जस्टिस ललित भीड़ से अलग और उपर करती है।

दादा और पिता भी थे वकील

जस्टिस ललित के परिवार में एक सदी से ज्यादा समय यानी कई पीढ़ियों से विधि और न्याय शास्त्र के विद्वान रहे हैं। जस्टिस ललित की दादा रंगनाथ ललित महाराष्ट्र के शोलापुर वकालत करते थे। जबकि पिता उमेश रंगनाथ ललित ने सोलापुर से वकालत शुरू की। मुंबई और महाराष्ट्र में वकालत में नाम कमाया। फिर मुंबई हाई कोर्ट में जज भी बने।

नोएडा में स्कूल चलाती है पत्नी

जस्टिस उदय उमेश ललित की पत्नी अमिता उदय ललित पेशेवर वकालत से नहीं जुड़ी है। वह पेशे से शिक्षाविद है। और नोएडा में दशकों से बच्चों के स्कूल चलाती हैं। अगली पीढ़ी में दो पुत्र है। जस्टिस ललित और अमिता ललित के बड़े बेटे श्रेयस और उनकी पत्नी रवीना दोनों पेशेवर वकील है। सुरेश ने आईआईटी गुवाहाटी से मैकेनिकल इंजीनियर करने के बाद वकालत को पेशा बनाया है। छोटा बेटा अपनी पत्नी राधिका के साथ अमेरिका में पेशेवर जीवन में है।

अंशकालीन शिक्षक संघ ने मंत्री चंपई सोरेन से की मुलाकात: मानदेय वृद्धि सहित समायोजन है मांग...

Related Articles

close