“गुनाह हो गया… मैं फंस गया हूं” SDM ज्योति मौर्य मामले में बोले, कथित प्रेमी होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे, आलोक पर लगाया ये आरोप

लखनऊ। मेरा और ज्योति का कुर्सी पर बैठना भी गुनाह हो गया है. पता नहीं मैं कहां आकर फंस गया हू्ं… ये शब्द हैं महोबा जिले के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के. जी हां, वही मनीष दुबे जिनका नाम आलोक मौर्य (Alok Maurya) ने अपनी पत्नी एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) के साथ जोड़ा है. आलोक का कहना है कि एसडीएम बनते ही ज्योति ने उन्हें छोड़ दिया और मनीष दुबे के साथ रिलेशन में आ गईं।

खबर के अनुसार, मनीष दुबे ने कहा, “जो कह रहा है कि पढ़ाया लिखा, वो ये तक नहीं बता सकता कि कितने पेपर होते हैं। कितने ऑप्शनल पेपर होते हैं। इस मामले को इतना बढ़ा चढ़ा दिया गया कि…” उन्होंने आगे कहा, “अगर हम नॉर्मल स्कूल टीचर या क्लर्क होते तो ये कोई खबर नहीं होती। यहां बैठना ही गुनाह हो गया है। हम लोगों ने यूपीएससी की तैयारी की वो बड़ा गुनाह हो गया है। मैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर था अब लग रहा है कि फालतू में यहां फंस गया। उन्होंने कहा, मैं सीधे साधे मध्यम वर्गीय परिवार से हूं। मेरे पिता जी इन सब चीज़ों को, मेरे घर में…”

अब जब इस केस में मनीष का दुबे का नाम जुड़ा तो उन्होंने भी इस पर खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि अगर मैं और ज्योति आम व्यक्ति होते तो इस केस पर जरूर बोलते. लेकिन जिस पद पर मैं हूं, कैमरे के सामने कुछ भी बोल नहीं सकता. इस केस के कारण ज्योति के साथ-साथ मेरा भी जीना मुहाल हो गया है. हम दोनों का तो कुर्सी पर बैठना ही गुनाह हो गया है.

ज्योति ने दो पेज में शासन को सौंपा अपना जवाब

उधर, उत्तर प्रदेश शासन ने ज्योति से पूरे मामले पर जवाब तलब किया था। इस पर वह शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे लोक भवन पहुंचीं और दो पेज में अपना जवाब देकर चली गई थीं। उनके जवाब को अब नियुक्ति विभाग को भेज दिया गया है। हालांकि अभी ये बात सामने नहीं आई है कि ज्योति ने अपने बयान में क्या कहा है, लेकिन उधर सोशल मीडिया में ये बवाल मचा है कि ज्योति के बयान के बाद मनीष की मुसीबत बढ़ सकती है। कहा जा रहा है कि अब मनीष को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। वहीं, कुछ लोगों का ये भी कहना है कि जांच में दोषी पाए जाने पर मनीष की नौकरी भी खतरे में पड़ सकती है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story