ED का नहीं टला है खतरा : ब्यूरोक्रेसी में हलचल हुई तेज, निशाने पर आ सकते हैं कई अफसर… जल्द समन भेजने की तैयारी में है ED

रांची। ED ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 10 घंटे की पूछताछ तो कर ली है, लेकिन ED का खौफ खत्म नहीं हुआ है। ब्यूरोक्रेसी में बड़ी हलचल है कि जल्द ही ED अब अफसरों को तलब करने वाली है। 1000 करोड़ के माइनिंग स्कैम और मनी लांड्रिंग केस में ईडी के निशाने पर कई अफसर है। हालांकि खबर तो ये आ रही है कि कुछ को समन भी भेजा रहा है। अगले सप्ताह से पूछताछ अफसरों की शुरू हो सकती है। साहेबगंज के डीसी और एसपी भी तलब किये जा सकते हैं। ईडी ने मुख्यमंत्री ने पंकज मिश्रा और दाहू यादव के बारे में भी पूछताछ की थी। जाहिर है उनका नाम सामने आने के बाद साहेबगंज के डीसी और एसपी निशाने पर आना तय है।

गुरुवार को सीएम से लंबी पूछताछ के बाद शुक्रवार को ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर समेत अन्य अधिकारी दिल्ली लौट गए। जानकारी के अनुसार सीएम हेमंत सोरेन के द्वारा जिन कागजातों की मांग ईडी ने की है, वह कागजात मिल जाएंगे तब ईडी फिर से सीएम को पूछताछ के लिए बुला सकती है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के बाद मिले तथ्यों और जानकारी को दिल्ली हेडक्वार्टर में वैरीफाई किया जायेगा। हालांकि चर्चा है कि जल्द ही मुख्यमंत्री के एक और दौर की पूछताछ हो सकती है।

आपको बता दें कि 6 मई को ईडी ने मनरेगा घोटाले में पूजा सिंघल और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी को 19.41 करोड़ मिले थे। जांच के बाद ईडी ने बताया था कि जब्त पैसों में अधिकांश राशि राज्य के बड़े राजनीतिज्ञों और नौकरशाहों की हैं। इसके बाद आठ जुलाई को ईडी ने अवैध खनन के मामले में मुख्यमंत्री के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story