12 मई की तारीख है खास….हर आयोजन के लिए लाभकारी है ये दिन
नयी दिल्ली 11 मई 2022। 12 मई की तारीख आपके लिए खास हो सकती है। 12 मई को शुभ मुहूर्त का एक दुर्लभ संयोग बन रहा है। 12 मई की तारीख हर कार्य के लिए काफी लाभकारी है। इस तारीख में हर कार्य शुभ होगा। गृह प्रवेश, मुंडन, शादी सहित अन्य आयोजनों के लिए 12 मई की तारीख बेहद खास है। इस दिन आपको मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का एक साथ आशीर्वाद मिल सकता है।
दरअसल इस बार 12 मई को होमिहीन एकादशी पड़ी रही है। इसेक अलावे कई विशेष योग भी इस दिन बन रहे हैं। 12 मई को शुभ हर्षण योग का निर्माण होगा। साथ ही तीन प्रमुख ग्रह अपनी अपनी राशि में रहेंगे। 23 मई को चंद्रमा स्वराशि कन्या में रहेगा। इसके अलावे शनि स्वराशि कुंभ में तो गुरू स्वराशि मीन में विराजेंगे। ज्योतिषियों के मुताबिक इस दिन कोई भी शुभ कार्य संपन्न किया जा सकता है और पूजा पाठ करने पर बड़ा पुण्य मिलता है।
वैशाख मास की एकादशी तिथि बुधवार 11 मई 2022 को शाम 7 बजकर 31 मिनट से प्रारंभ होकर गुरूवार 12 मई 2022 को शाम बजकर 6 बजकर 51 मिनट तक शुभ मुहूर्त है। इस दिन किसी भी पहर में भगवान विष्णु या उनके अवतारों की पूजा कर सकते हैं।