शर्मनाक! मां-बेटी को दबंग परिवार ने जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया, दी धमकी, अब बाल कल्याण समिति ने लिया एक्शन
Shameful! A domineering family garlanded the mother and daughter with shoes and took them around the village, threatened them, now the Child Welfare Committee has taken action.
Jharkhand News: मां-बेटी को जूता-चप्पल की माला पहनाकर घुमाने का शर्मनाक मामला सामने आया है। घटना गोमिया थानांतर्गत महावीर स्थान की बतायी जा रही है। अब इस मामले में बाल कल्याण समिति ने संज्ञान लिया है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि बेबुनियाद आरोप लगाकर एक परिवार के लोगों उसके साथ मारपीट की और जूते-चप्पल की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया।
आरोप है कि ये पूरा मामला डेढ़ महीना पुराना है, उस वक्त ये प्रकरण शांत हो गया था, लेकिन फिर से पीड़ित परिवार के साथ मारपीट की गयी है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित लड़की गांव की एक सहेली के साथ अपने एक रिश्तेदार के यहां गई थी। इस दौरान सहेली के स्वजनों ने गोमिया थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया। दो दिन बाद जब वह लौटी तो थाने गई। थाने में बिना आरोप-प्रत्यारोप के मामला शांत हो गया था।
इधर, पीड़िता ने बताया कि करीब डेढ़ माह बाद रविवार को पुनः उसकी सेहली के स्वजन कुछ ग्रामीणों के साथ उसके घर पहुंचे और मारपीट करने के साथ गाली-गलौज की। लड़की और उसकी मां के चेहरे पर कालिख पोत दी और जूते-चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाकर अपमानित किया। किशोरी को जूते चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाने और अपमानित करने के मामले में बाल कल्याण समिति ने संज्ञान में ले लिया है।
इसे लेकर पुलिस अधीक्षक बोकारो, स्पेशल जुवेनाइल पुलिस अफसर बोकारो, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी बोकारो को भी अवगत कराया गया है। आरोप है कि इस दौरान कई लोगों ने फोटो खींची और वीडियो भी बना लिया। इसके बाद वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित भी कर दिया।पीड़िता ने कहा कि इसके साथ ही आरोपितों ने उसे गांव से भाग जाने की भी धमकी दी। नहीं भागने पर किशोरी और उसकी मां के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने की भी धमकी दी गई।