झारखंड: रेप के आरोपी बुजुर्ग ने खा लिया जहर, दो बच्चियों संग किया गंदा काम, पुलिस पहुंची तो पी लिया प्वाइजन…
Jharkhand: The old man accused of rape ate poison, did dirty things with two girls, drank poison when the police arrived...

Jharkhand News : बच्चियों से रेप के आरोपी ने गिरफ्तारी के डर से जहर खा लिया। मामला झारखंड के कोडरमा का है। जहां झुमरीतिलैया में 2 बच्चियों से रेप करने वाले अधेड़ ने जहर खा लिया। रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक 65वर्षीय आरोपी पर दो बच्चियों से रेप का आरोप था।
जानकारी के मुताबिक कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-26 बेलाटांड़-2 निवासी आरोपी बुजुर्ग को पहले हजारीबाग रेफर किया गया था. बाद में उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया। बुजुर्ग ने 5 और 7 साल की 2 बच्चियों से दुष्कर्म किया था।
मंगलवार को पीड़ित बच्चियों के परिजन तिलैया थाना पहुंचे थे. थाने में केस दर्ज होते ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंच गयी. पुलिस के आने से पहले 65 वर्षीय आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कीटनाशक खा लिया़। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म सहित पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने जहर खा लिया। शिकायत के मुताबिक 5 और 7 साल की बच्ची शाम को घर के ठीक पीछे स्थित आरोपी के घर दूध लाने गयी थी। इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी बच्चियों को बहला फुसलाकर एक कमरे में ले गया. दोनों के कपड़ा उतारकर उनके साथ गंदा काम किया।