शहीदों के परिजनों को अब मिलेगी दोगुनी सहायता राशि, राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जानिये अब कितनी मिलेगी अनुग्रह राशि

The families of martyrs will now get double the amount of assistance, the state government has taken a big decision, know how much ex-gratia amount they will get now.

Big News: शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि बढ़ा दी गयी है। काफी वक्त से शहीद परिवारों को दी जाने वाली सहायता राशि में वृद्धि किये जाने की चर्चा चल रही थी। लेकिन अब बिहार सरकार ने इसे लेकर बड़ा फैसला ले लिया है। बिहार की नीतीश कैबिनेट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में सशस्त्र सेनाओं और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के शहीद कर्मियों के निकटतम आश्रित को दी जाने जिली अनुग्रह अनुदान राशि दोगुनी कर दी है।

 

 

कैबिनेट में प्रस्ताव पर मुहर लगा दिया गया है। फैसले के तहत सेना में तैनात बिहारी या फिर केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में काम करने वाले चाहे बिहारी हो या बिहार में किसी घटना में देश के कहीं के निवासी हो, उनकी मृत्यु होने पर अब 11 लाख की जगह 21 लाख की राशि दी जाएगी। इसी तरह पटना के मसौढ़ी और पश्चिम चंपारण के चनपटिया में 560-560 बेड क्षमता के अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के निर्माण को भी स्वीकृति दी गयी।

 

 

कैबिनेट ने पटना जिले के मसौढ़ी में 880 छात्रों की क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए 56 करोड़ 42 लाख रुपये की मंजूरी दी है. पश्चिमी चंपारण के चनपटिया में भी 560 छात्रों की क्षमता वाले स्कूल का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए 50 करोड़ 47 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है. अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों में छात्रों के भोजन, वस्त्र और साफ-सफाई के लिए जीविका से सेवाएं लेने की भी मंजूरी दी गई है।

 

वहीं बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजनान्तर्गत पटना जिला के मसौढ़ी अंचल नूरा में योजना की स्वीकृति मिली. इसके अंतर्गत 560 आवासन क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए 56,65,42,000 रुपये की स्वीकृति दी गई. इस आवासीय विद्यालय को भवन निर्माण विभाग बनाएगा।

 

बेतिया में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय की मिली स्वीकृति 

वहीं, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजनान्तर्गत पश्चिम चंपारण (बेतिया) के चनपटिया अंचल में 560 आवासन क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए 50,47,74,000 रुपये की स्वीकृति कैबिनेट में मिल गई है. इसके अलावा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से संचालित बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों के छात्र/छात्राओं को आवासन की अवधि में भोजन, जलपान की व्यवस्था, पोशाक की आपूर्ति, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई तथा वस्त्रों की धुलाई का कार्य निर्धारित दरों में जीविका से सेवा लेने की स्वीकृति मिली है।

 

सड़कों का बिछेगा जाल

इस बैठक में बिहार की कई जगहों पर सड़क और पुल पुलिया बनाने का भी निर्णय लिया गया है. पटना-गया रेलखंड में डुमरी हॉल्ट पोठही रेलवे स्टेशन के बीच सड़क उपरी पुल (आर०ओ०बी०) के निर्माण के लिए 10921.83 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है. पथ प्रमंडल लखीसराय में 21.85 किमी पथ का मजबूतीकरण कार्य के लिए 4491.36 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है. छपरा बाईपास से छपरा मेडिकल कॉलेज तक (4-लेन) का निर्माण (1.40 किमी) और पूर्वी एवं पश्चिमी पथ (2-लेन 2.00 किमी) निर्माण कार्य के लिए कुल 4340.27 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है।

Related Articles

close