विद्यार्थियों की विदाई और आशीर्वाद ऐसी की आप की आंखें हो जायेगी नम, आप भी कह उठेंगे गुरु और शिष्य का रिश्ता हो तो ऐसा..

खरसावां । गुरु और शिष्य का रिश्ता समाज में सबसे बेहतरीन रिश्ते माने जाते हैं , लंबे समय के बाद जब स्कूल से विद्यार्थी की विदाई का समय आता है तो आंखे नम होना स्वभाविक है। क्योंकि पहली कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक के 10 वर्ष किसी भी विधार्थी के जे वन का काफी अहम होता है। ऐसा ही एक नजारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर में दसवीं के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई के वक्त देखने को मिला. इस अवसर पर खरसावां की प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी वसुंधरा दास ने मुख्य अतिथि के रूप में तथा बीपीओ पंकज महतो ने विशिष्ट अतिथि के रुप में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. विद्यालय की शिक्षिका नूतन रानी तथा प्रभारी प्रधानाध्यापक बुधराम गोप ने दोनों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया.

दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई. बी.ई.ई.ओ वसुंधरा दास ने विद्यालय के कार्यक्रमों की भूरि -भूरि सराहना करते हुए कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों का विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास में अहम योगदान होता है. उन्होंने दसवीं के परीक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. बीपीओ पंकज महतो ने बच्चों को आशीष देते हुए उन्हें ऑल राउंडर बनने की सलाह दी. आश्रिता बुडिउली व सहेलियों ने ‘तुझे याद ना मेरी आए ‘नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए. नौवीं के विद्यार्थियों ने चंदन टीका लगाकर दसवीं के विद्यार्थियों की सफलता की कामना की. छात्रा संतोषी गोप ने दसवीं के विद्यार्थियों के साथ बिताए गए लम्हों को साझा किया.

दसवीं की छात्रा रेशमा महतो ने विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में विद्यालय के योगदान को रेखांकित किया. छात्रा ज्योति मेलगांडी ने विदाई गीत गाया. बुधराम गोप ने विद्यार्थियों को गुरुओं की सीख का अनुसरण करने के लिए कहा. शिक्षक विश्वजीत कुमार सतपथी ने विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के गुर बताए. नूतन रानी ने लक्ष्य पर फोकस करने के लिए कहा. मनोज कुमार ने टेंशन मुक्त होकर परीक्षा लिखने की सलाह दी. विद्यार्थियों को उपहारस्वरूप कलम, फाइल व ग्रुप फोटोग्राफ प्रदान किए गए.

NEW YEAR GIFT: गंगा नदी पर 6 लेन वाला 4.5 km लंबा केबल ब्रिज बनेगा,3064 करोड़ आएगा खर्च

शिक्षक- शिक्षिकाओं के द्वारा पुष्प वृष्टि कर उक्त विद्यार्थियों को अंतिम विदाई दी गई. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक शैलेश कुमार तिवारी ने दिया. मंच संचालन विश्वजीत कुमार सतपथी ने किया. मौके पर जगन्नाथ प्रधान,रणवीर महतो, योगेंद्र महतो, श्याम लाल महतो, रेणुका महतो,गीता महतो, कांति हाईबुरु तथा भारी तादाद में विद्यार्थी मौजूद थे।

Related Articles

close