महिला शिक्षिका को मार दी गोली, हाल ही में हुई थी पोस्टिंग, Youtuber भी थी, पुलिस जांच में जुटी
Female teacher shot, had recently posted, was also a Youtuber, police engaged in investigation
Lady Teacher Manisha : सरकारी स्कूल की शिक्षिका मनीषा को गोली मारी गयी है। मनीषा शिक्षिका के साथ-साथ यूट्यूबर भी थी, जो अपने चैनल में एजुकेशन से संबंधित कंटेट बनाती थी। घटना समस्तीपुर की है, जहां घर में घुसकर BPSC महिला टीचर मनीषा की गोली मार दी गयी। दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के खोकशाहा गांव में हुए इस वारदात के पीछे 29 साल पुराना जमीन विवाद बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक जिस जमीन के लिए वारदात को अंजाम दिया गया वो जमीन मनीषा के पति की दादी के नाम पर थी। 10 कट्टा जमीन को लेकर मनीषा के ससुर और गांव के ही एक अन्य पक्ष से पुराना विवाद चल रहा है। इस जमीन को लेकर मनीषा के ससुर नरेश शाह के पिता और भाई की हत्या भी हो चुकी है।
उस वक्त हत्या में जो लोग आरोपी थे, उनके परिवार के लोगों ने ही मनीषा की सोमवार तड़के सिर में गोली मार दी। 4 साल पहले मेरी बहन की शादी हुई थी। डेढ़ साल पहले वो सरकारी टीचर बनी थी। कुछ दिनों तक वह स्कूल के पास ही किराए के मकान में रहती थी, लेकिन पिछले 6 महीने से वो अपने ससुराल से स्कूल आना-जाना कर रही थी।
मनीषा बचपन से ही पढ़ाई में तेज थी। ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद वो नौकरी की तैयारी में जुट गई थी। वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर मनीषा साह नाम से उनका चैनल था। इस पर मनीषा वीडियो बनाकर पोस्ट करती थीं, जिसमें जॉब, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कैसे करें, की जानकारी देती थीं। इसके अलावा, घर बैठे कैसे काम करें इसकी भी जानकारी देती थी। उसके चैनल में अच्छे खासे सब्सक्राइबर थे।
घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी। पुलिस जमीन के मामले पर ही पूरा घटनाक्रम देख रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। घटना में पुलिस को शक है कि तीन से चार अपराधी शामिल हो सकते हैं। पुलिस मृतिका के परिजनों से भी इस संदर्भ में पूछताछ कर रही है।