झारखंड : गृहमंत्री के माफी मांगने तक जारी रहेगी लड़ाई, बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं : राजेश ठाकुर

झारखंड : बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा कथित अपमानजनक टिप्पणी के बाद उपजा विवाद अब भी नहीं थमा है. मंगलवार को रांची समाहरणालय के बाहर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया.

यहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शंख और घड़ियाल की धुन पर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा.

” गोडसे की विचारधारा देश पर हावी “

इस प्रदर्शन के दौरान पूर्व झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जिस संविधान की बदौलत आज नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं. अमित शाह देश के गृहमंत्री हैं. आज उसी संविधान का अपमान किया जा रहा है. संविधान के रचयिता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया जा रहा है. इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.

राजेश ठाकुर ने कहा कि आज गोडसे की विचारधारा देश पर हावी है. जब महात्मा गांधी को मानने वाले लोग, गोडसे के विचारों को रोकने के लिए आगे बढ़ते हैं तो उनको रोका जाता है.

राजेश ठाकुर ने कहा कि जब तक गृहमंत्री अमित शाह पूरे देश से अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगते हमारी लड़ाई जारी रहेगी.

संविधान पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने किया था टिप्पणी

गौरतलब है कि पिछले दिनों राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि आज अंबेडकर का नाम लेना जैसे फैशन हो गया है. विपक्ष के लोग हर बात में अंबेडकर-अंबेडकर कहते हैं.

झारखंड : निजी क्षेत्र में स्थानीय को 75% नौकरी देने के कानून पर झारखंड हाइकोर्ट ने लगाई रोक

दिन में 100 बार उनका नाम लेते हैं. मैं कहता हू्ं कि यदि इतना ही नाम भगवान का लेते तो अगले सात जन्मों तक स्वर्ग में स्थान पा जाते. हालांकि, ये वाक्य गृहमंत्री के पूरे संबोधन का एक अंश मात्र था.

अमित शाह ने कहा था कि लोग वोट बैंक की राजनीति और अंबेडकर की विरासत पर हक जताने के लिए उनका नाम लेते हैं जबकि हकीकत में कभी उनका सम्मान नहीं किया. हमने बाबा साहेब को असली सम्मान दिया.

हालांकि, विपक्ष ने उनके बयान को लपक लिया. इसके बाद देशव्यापी विरोध प्रदर्शन हुये. विपक्ष की सभी पार्टियों ने सदन और सड़क पर गृहमंत्री से माफी की मांग की.

संसद भवन परिसर में खूब हंगामा हुआ. विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी को 2 सांसद घायल हो गये. राहुल गांधी के खिलाफ अटेम्ट टू मर्डर का केस लग गया. कांग्रेस ने भी बीजेपी सांसदों पर केस किया. बवाल अभी भी जारी है.

Related Articles

close