धनबाद के पॉश इलाके में लगी आग… मची अफरातफरी अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंच पाया आग पर काबू..

धनबाद बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के रे ऑफिस के पास आज सुबह कॉस्मेटिक दुकान में आग लग गई। घनी आबादी के बीच लगी आग से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है श्याम भवन के फर्स्ट फ्लोर में यह आग लगी। घटना के बाद स्थानीय लोगों अफरातफरी मच गई। लोगों ने इसकी सूचना बैंक मोड़ थाना को दी। बैंक मोड़ थाना ने अग्निशमन टीम को सूचना दी जिसके आधार पर अग्निशमन की टीम पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया।

धनबाद में कॉस्मेटिक दुकान में आग को लेकर दुकान संचालक विजय खेरिया ने बताया कि अन्य दुकानदार ने दुकान में आग लगने की जानकारी दी। जिसके बाद वो अपनी दुकान पहुंचे तो देखा कि चारों तरफ धुआं फैला हुआ है। दुकान के अंदर आग की वजह से कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। अग्निशमन विभाग की टीम पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। इस आग में दुकान पूरी तरह से राख हो गई। दुकान में मौजूद समान लगभग पूरी तरह से जल गया। हालांकि अभी तक आग से हुए नुकसान का आंकड़ा उपलब्ध नहीं हो पाया है।

अग्निशमन टीम के कर्मचारी दीपक उरांव ने मीडिया को बताया कि छठ पर्व को लेकर अग्निशमन की टीम सभी थानों में संपर्क में रहती है। सूचना के बाद अग्निशमन टीम रे टाकीज ऑफिस के पास श्याम भवन के फर्स्ट कॉस्मेटिक दुकान में आग लगने की सूचना पाकर अग्निशमन टीम वहां पहुंची और आसपास दुकानों को सुरक्षित बचा लिया गया। उन्होंने कहा कि एक बड़ा हादसा हो सकती थी।

JSSC Lab Assistant Exam: जेएसएससी ने जारी किया लैब असिस्टेंट परीक्षा की संभावित तिथि,इन छह शहरों में बनाया जायेगा एग्जाम सेंटर

Related Articles

close