होली के पहले कर्मियों की बल्ले बल्ले: महंगाई भत्ता में फिर बढ़ोतरी पर हेमंत कैबिनेट में लगी मुहर, वेतन वृद्धि और एरियर साथ -साथ

Employees are happy before Holi: Hemant cabinet approved the increase in dearness allowance again, salary increase and arrears simultaneously.

Jharkhand cabinet news: होली के पहले राज्य कर्मियों को हेमंत सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। आज हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 12 प्रस्ताव पर सहमति दी। जिनमें कर्मचारियों से जुड़ी महंगाई भत्ता में वृद्धि भी शामिल है।



हेमंत सोरेन की कैबिनेट बैठक में 12 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इसमें राज्य कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है. इसके अलावा हेमंत सरकार ने झारखंड सूक्ष्म लघु एवं मध्यम इकाई यानी एमएसएमई में विशेष छूट देने का निर्णय लिया गया।

कैबिनेट की बैठक में विशेष छूट विधेयक 2025 के गठन की स्वीकृति प्रदान की गई है.मंगलवार 18 फरवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में प्रोजेक्ट भवन में आयोजित कैबिनेट की बैठक में कुल 12 प्रस्तावों की मंजूरी दी गई.

कैबिनेट में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए विभागीय अपर मुख्य सचिव राजीव रंजन ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम एवं बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के कर्मियों के बकायों के भुगतान के लिए 12 करोड़ 74 लाख रुपए की मंजूरी प्रदान की है.

 मालूम हो कि ये देनदारी बिहार- झारखंड के बंटवारे के समय से चल रहा था जिसमें न्यायालय के आदेश पर इसका भुगतान राज्य सरकार के द्वारा बिहार को किया जाएगा.

मंत्रिपरिषद ने राज्य सरकार के वैसे कर्मियों को जो अपुनरीक्षित वेतनमान पाते हैं, उनके छठा केंद्रीय वेतनमान में दिनांक 1.7. 2024 के प्रभाव से महंगाई भत्ता की दरों में वृद्धि करने की स्वीकृति दी है. इसके तहत राज्य सरकार के पेंशनधारियों और पारिवारिक पेंशनधारियों को भी लाभ मिलेगा. महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का एरियर भी मिलेगा।

Related Articles