झारखण्ड : युवाओं का भविष्य PR स्टंट और दिखावों से नहीं, बल्कि पारदर्शिता और जवाबदेही से संवरेगा – बाबूलाल मरांडी
The future of the youth will not be shaped by PR stunts and show-offs, but by transparency and accountability - Babulal Marandi

झारखण्ड / मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज प्रोजेक्ट भवन सभागार में 289 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. वहीं नियुक्ति पत्र दिए जाने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने निशाना साधा है.
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कुछ 100-200 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.
करोड़ों रुपये खर्च कर भव्य आयोजन किया जाएगा. संभव है कि हेमंत जी के चाटुकारों द्वारा “सबसे ज्यादा नौकरी देने वाले मुख्यमंत्री” का ढोल भी पीटा जाए.
आगे बाबूलाल मरांडी ने सवाल करते हुए लिखा कि लेकिन झारखंड के लाखों बेरोजगार युवाओं के कुछ सवाल हैं, जो अब भी अनसुलझे हैं
– प्रतियोगी परीक्षा कैलेंडर कब जारी होगा?
– JPSC अध्यक्ष की नियुक्ति कब होगी?
– JSSC-CGL पेपर लीक की जांच कहां तक पहुंची?
– किस नियोजन नीति के तहत नियुक्तियां कर रहे हैं?
– झारखंड के युवाओं को कितना आरक्षण दिया गया?
इसके बाद लिखा कि हेमंत सोरेन, युवाओं का भविष्य PR स्टंट और दिखावों से नहीं, बल्कि पारदर्शिता और जवाबदेही से संवरेगा. अब झारखंड के लाखों बेरोजगार युवा आपकी जुमलेबाजी नहीं, बल्कि अपना हक़ और अधिकार चाहते हैं.