स्कूल छत से नीचे कूदने वाली छात्रा की हुई सर्जरी,7 घंटे चला ऑपरेशन, हालत अब भी नाजुक

रांची : सेक्रेड हार्ट स्कूल की छत से कूदकर आत्महत्या का प्रयास करनेवाली छात्रा का इलाज एचइसी पारस अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि शनिवार को छात्रा के हाथ-पैर की हड्डी और जबड़े का ऑपरेशन किया गया. ऊंचाई से गिरने के कारण उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों में काफी गंभीर चोटें आयी हैं. हाथ, पैर और जबड़े की हड्डियां बुरी तरीके से टूट गई हैं.

अस्पताल के आर्थोपेडिक सर्जन डॉ अंकुर, डॉ विशाल, मैक्सिलोफेशियल सर्जन डॉ अनुज कुमार, एनेस्थीसिया के डॉ संजय और डॉ जयती के नेतृत्व में उसकी सर्जरी करीब छह घंटे तक चली. टूटी हुई हड्डियों को ठीक किया गया. डॉ अनुज ने बताया कि सर्जरी के बाद छात्रा की स्थिति में पहले से थोड़ा सुधार है, लेकिन उसकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

बता दें कि चुटिया की रहनेवाली छात्रा के बैग से एक इंग्लिश में लिखा सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें उसने लिखा है कि वर्ष 2023 उसके लिए अच्छा नहीं रहा. जुलाई-अगस्त महीना अच्छा नहीं रहा. साथ ही उसने लिखा है कि पारिवारिक समस्या, स्कूल तथा पढ़ाई के दबाव के कारण परेशान रहती हूं. अंत में उसने लिखा है कि आइ एम डाइंग बिकाउज डेथ. छात्रा के तीसरे तल्ले से कूदने के बाद काफी संख्या में छात्रा व शिक्षक उसे ऊपरी तल्ले से देखने लगे. इससे स्कूल में चीख-पुकार मच गयी. खून से लथपथ छात्रा को देख कई छात्राओं की तबीयत खराब हो गयी. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों को क्लास रूम में रहने को कहा.

जानकारी के अनुसार, सेक्रेड हार्ट स्कूल में गंभीर रूप से घायल छठवीं क्लास की आराध्य का ऑपरेशन करीब 6 से 7 घंटे तक चली. बच्ची के लिए 2 से 3 दिन काफी अहम है. पारस अस्पताल के डॉ अंकुर सौरभ ने बताया कि बच्ची के जबड़े, दांत टूट चुके हैं. शरीर में मल्टीप्ल फ्रैक्चर है. अभी भी बच्ची वेंटिलेटर पर है. दवा के साथ- साथ लोगों से दुआ की अपील की गई है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story