मनिका में पहुंची सरकार... विभाग ने स्टॉल लगाकर लिया आवेदन... किया गया समाधान

लातेहार मनिका प्रखंड मुख्यालय के पंचायत सचिवालय परिसर में दिन गुरुवार को झारखंड के हेमंत सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उपायुक्त भोर सिंह यादव के निर्देशानुसार आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय विकास शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।

शिविर में आवेदन जमा करते आवेदक

विकास शिविर में सभी विभागों के द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाकर लोगों से आवेदन प्राप्त किए गए। शिविर में उपस्थित कर्मचारियों के द्वारा कई लोगों की समस्याओं से जुड़े आवेदन प्राप्त कर ऑन द स्पॉट समाधान भी किया गया। विकास शिविर में श्रम कार्ड 400, तेजस्विनी परियोजना 90, राशन कार्ड 55, बाल विकास योजना 30, बिजली विभाग 0, मुख्यमंत्री पशुधन विभाग योजना 62, साथ ही शिक्षा विभाग, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, पीएम आवास योजना, पशुपालन विभाग, राज्यस्व विभाग, स्वच्छ भारत मिशन योजना से संबंधित कई आवेदन जमा किए गए।

वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोविड-19 बूस्टर डोज 10 और 92 मरीजों का स्वास्थ्य जांच भी किया गया। विकास शिविर में योजनाओं का आवेदन जमा करने हेतु पंचायत क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही। मौके पर बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान, विधायक प्रतिनिधि दरोगी प्रसाद यादव, पंचायत के मुखिया सत्येंद्र कुमार सिंह, बिजली विभाग के लाइनमैन संजय लकड़ा, सत्येंद्र प्रसाद, स्वास्थ्य विभाग से संजय कुमार यादव समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

स्वास्थ्य विभाग शिविर
HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story