दुल्हा जुआ खेलते हुआ गिरफ्तार: जिस मैरिज हॉल में होनी थी शादी, वहीं खेलने लगा जुआ, पुलिस ने दुल्हा सहित 13 को किया गिरफ्तार
Groom arrested while gambling: Started gambling in the marriage hall where the wedding was to take place, police arrested 13 people including the groom
Dulha Arrest : शादी से पहले दुल्हा या तो बेवफाई के चक्कर में गिरफ्तार होता है या फिर विवाद या शराबखोरी में…लेकिन एक दुल्हा जुआ खेलते हुए गिरफ्तार हो गया। कमाल का ये मामला गुजरात के सूरत शहर का है। जहां दुल्हे की शादी होनी थी, उसी मैरिज हॉल में वो जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। शादी से एक दिन पहले मैरिज हॉल में जुआ खेलते दूल्हे सहित 13 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
मामला रांदेर थाना क्षेत्र का है, जहां तुंबी मैरिज हॉल को शादी के लिए बुक किया गया था। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मैरिज हॉल में जुआ खेला जा रहा है। सूचना के आधार पर रांदेर थाना पुलिस ने छापेमारी की और मौके से दूल्हे समेत 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इनके पास से 2 लाख रुपये की नकदी और मोबाइल फोन बरामद किए। तुंबी मैरिज हॉल, जो जिनाली ओवर ब्रिज के पास स्थित है, को नवाब कागड़ा नाम के शख्स ने शादी के लिए बुक करवाया था, लेकिन शादी के एक दिन पहले ही हॉल में जुआ खेला जा रहा था।
पुलिस ने साफ कर दिया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जुआ खेलते पकड़े गए लोगों में नदीम बशीर कागड़ा नाम के व्यक्ति शामिल है, जिसकी शादी उसी हॉल में होनी थी. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया है. यह घटना शादी से पहले का माहौल पूरी तरह बदल देने वाली साबित हुई।