स्वास्थ्य मंत्री ने बनायी जांच कमेटी: मरीज की डेड बॉडी को रोकने के मामले में अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, कहा, जो दोषी होगा…
Health Minister formed an investigation committee: Health Minister reached the hospital in the case of stopping the dead body of the patient, said, whoever is guilty will be punished...

Health Minister Irfan Ansari : मरीज की मौत और पैसे के लिए डेड बॉडी को बंधक बनाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने जांच कमेटी गठित की है। उन्होंने कहा कि वो मरीजों के लिए स्वास्थ्य मंत्री पहले हैं। दरअसल देवघर में इलाज के दौरान एक मरीज की जान चली गयी थी। घटना के बाद इरफान अंसारी देवघर पहुंचे और प्राइवेट हॉस्पीटल का निरीक्षण किया। आरोप था कि निजी अस्पताल ने डेड बॉडी भी परिजनों को नहीं दिया था।
इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने हस्तक्षेप करते हुए, जांच कर एक कमेटी का गठन किया है। मंत्री ने कहा कि रिपोर्ट के बाद जरूर इस मामले में कार्रवाई करेंगे। सिविल सर्जन की अगुवाई में कमेटी बनायी गयी है, जो दो दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट मंत्री को सौंपेगी।
जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल को कन्हैया कुमार नाम के युवक की इलाज के दौरान जान चली गयी थी। इलाज के दौरान करीब 45 हजार रुपये का बिल बना था। अस्पताल प्रबंधन ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि परिजन पैसे देने में सक्षम नहीं थे। इसलिए सिर्फ 10 हजार रुपये लिया और शव को सौंप दिया गया।
इधर, स्वास्थ्य मंत्री का रुख काफी कड़ा दिख रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह की रिपोर्ट मीडिया में आयी थी, वैसी सच्चाई नहीं है। अस्पताल प्रबंधन से इस मामले में जानकारी ली गयी है। उन्होंने कहा कि वो पहले मरीजों के लिए स्वास्थ्य मंत्री हैं। मरीज की सुविधा के लिए किसी भी अस्पताल को बंद करा सकते हैं, लाईसेंस भी कैंसिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने पर निश्चित ही अस्पताल पर कार्रवाई की जायेगी।