स्कूलों में छुट्टी : 22 अप्रैल को स्कूलों में रहेगी छुट्टी, राज्य सरकार ने जारी किया निर्देश, जानिये क्या है वजह

Holiday in schools: There will be a holiday in schools on 22nd April, the state government has issued instructions, know the reason

School Holiday : स्कूलों में छुट्टी से जुड़ी एक बड़ी खबर है। स्कूलों में 22 अप्रैल को छुट्टी रहेगी। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। दरअसल बिहार में 22 और 23 अप्रैल को वायु सेना के विशेष विमान सूर्य किरण का प्रदर्शन होने वाला है।

 

22 अप्रैल को स्कूलों में छुट्टी का आदेश दिया गया है, ताकि बच्चे सूर्य किरण विमानों का करतब देख सकें। भाजपा सांसद राजीव प्रताप रुडी ने बताया कि 22 अप्रैल को सूर्य किरण विमान का रिहर्लसल होगा, जबकि 23 अप्रैल को पूर्ण प्रदर्शन होगा। 22 अप्रैल के कार्यक्रम के लिए स्कूलों में छुट्टी रहेगी। वहीं 23 अप्रैल को गंगा पथ क्षेत्र में खाद्य दुकानों पर अस्थायी रोक रहेगी, ताकि चिड़ियोंकी वजह से उड़ान में मुश्किल नहीं आये।

 

बीते दिन मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई थी, जिसमें 23 अप्रैल को आयोजित होने वाले सूर्य किरण विमान के शौर्य दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई. बैठक में बताया गया कि इस कार्यक्रम में वायु सेना प्रमुख भी शामिल हो सकते हैं।

 

कैबिनेट विभाग के प्रमुख सचिव एस सिद्धार्थ ने भी पहले जानकारी दी थी कि जिला प्रशासन के स्तर पर भी लगातार पटना में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी चल रही है। 22 अप्रैल को एयर शो के पूर्वाभ्यास के दौरान सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है, ताकि छात्र-छात्राएं इस रोमांचक प्रदर्शन को देख सकें और देश की वायुसेना पर गर्व महसूस कर सकें।

Related Articles