पति दूसरी बीबी के साथ कर रहा था अय्याशी, तभी बच्चे संग पहुंच गई पहली पत्नी, उधर घरवाली-बाहरवाली आपस में भिड़ी, तो पति हुआ मौके से फरार
वैशाली। पति दूसरी पत्नी के साथ अय्याशी कर था, तभी पहली पत्नी बच्चे के साथ मौके पर पहुंच गई और फिर जमकर बवाल काटा। मामला नगर परिषद महनार के नया टोला इस्लामपुर वार्ड नंबर 17 का है। महिला का नाम इंदु देवी बताया जा रहा है जो अपने पति ओमप्रकाश सिंह की तलाश करते हुए सारण से महनार पहुंच गई। दूसरी महिला के साथ पति ओमप्रकाश सिंह को देख इंदु देवी तमतमा गई और फिर दूसरी पत्नी अंजलि और इंदु के बीच जमकर विवाद हो गया। इंदु देवी ने बताया कि वह छपरा की रहने वाली है और पहले से ही शादी शुदा है। लेकिन पति की प्रताड़ना से तंग आकर वो पति से अलग रहने लगी और फिर ओमप्रकाश के संपर्क में आई।
ओम प्रकाश उसके रिश्ते में लगता है और फिर ओमप्रकाश से उसकी शादी 2019 में हुई। इंदू सिंह के मुताबिक बच्चा होने के बाद ओमप्रकाश उसे छोड़ कर भाग गया। पिछले दिनों जब उसकी फोन पर ओमप्रकाश के साथ बात हुई तो उसे महनार आने को कहा। जिसके बाद वह महनार आई, तो उसका पति किसी अन्य महिला के साथ मौजूद था। दूसरी महिला को देख पहली पत्नी का उसके साथ जमकर विवाद हो गया। स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर किसी तरह से विवाद को फिलहाल शांत किया। इधर मौका देखकर ओमप्रकाश मौके से फरार हो गया।