सर्व पितृ अमावस्या के दिन साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भी, भूलकर भी ना करें ये 7 गलतियां, पड़ेगी भारी

रांची। सर्व पितृ अमावस्या 14 अक्टूबर शनिवार को है। आखिरी सूर्य ग्रहण भी इसी दिन लगने जा रहा है। पितृपक्ष में सर्व पितृ अमावस्या का अधिक महत्व होता है। इस बार सर्व पितृ अमावस्या 14 अक्टूबर शनिवार के दिन है। इसलिए इसे शनि अमावस्या भी कहा जाएगा। 14 अक्टबूर को सूर्य ग्रहण रात 8 बजकर मिनट से लेकर रात 2 बजकर 25 मिनट तक रहेगा।

इसके कुछ घंटों बाद ही यानी 15 अक्टूबर नवरात्रि शुरू हो जाएंगी। धार्मिक दृष्टि से सूर्य ग्रहण काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इसका लोगों के जीवन पर शुभ और अशुभ, दोनों तरीकों से असर पड़ता है। ऐसे में इस दिन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं कौन से ऐसे काम हैं जो इस दौरान भूलकर भी नहीं करने चाहिए।

अमावस्या तिथि 14 अक्टूबर को रात में 9 बजकर 50 मिनट से लगेगी और अगले दिन यानी 14 अक्टूबर की रात 11 बजकर 24 मिनट पर रहेगा। वहीं, भारतीय समय अनुसार, सूर्यग्रहण रात में 8 बजकर 34 मिनट से लगेंगे और मध्य रात्रि 2 बजकर 25 मिनट तक रहने वाला है। लेकिन, ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है। हालांकि, ज्योतिषि नीलांबर झा के अनुसार, श्राद्ध कर्म कार्यों में सूतक काल मान्य नहीं होता है। आप इस समय श्राद्ध कर सकते हैं। हालांकि, मूर्ति पूजन सूतक काल में नहीं करना चाहिए।

बिल्कुल ना करें ये काम

• सर्वपितृ अमावस्या के दिन सूर्य ग्रहण लगने से इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है. ऐसे में इस दिन तामसिक चीजों से परहेज करें. इस दिन भूलकर भी मास मदिरा का सेवन ना करें.
• इस दिन दरवाजे से किसी को खाली हाथ नहीं लौटाना चाहिए. अगर कोई गरीब, ब्राह्मण या जरूरतमंद कुछ मांगने के लिए आपके दरवाजे तक आएं तो अपनी क्षमता अनुसार उन्हें दान जरूर दें.
• इस दिन भूलकर भी किसी का दिल ना दुखाएं. ना ही किसी का अपमान करें और ना ही किसी पर गुस्सा करें.
• वहीं सूर्य ग्रहण लगने के दौरान किसी भी तरह की पूजा नहीं करनी चाहिए. इस दौरान केवल भगवान के मंत्रों का जाप करें.
• इस दिन ना तो तुलसी को छुएं और ना ही उनकी पूजा करें.
• ग्रहण के दौरान दूध दही जैसी चीजों में तुलसी दल डाल दिया जाता है ताकी ग्रहण के प्रभाव से वह दूषित ना हो. ऐसे में तुलसी दल पहले ही तोड़कर रख लें.
• सूर्य ग्रहण के दौरान भोजन करना भी मना होता है. इसके पीछे मान्यता है कि ग्रहण के दौरान नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. ऐसे में इस दौरान भोजन करने से स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story