दारोगा घूस लेते गिरफ्तार: केस को लेकर मांगी थी 20 हजार की घूस, 10 हजार रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ाये…
Sub-inspector arrested while taking bribe: had demanded a bribe of 20 thousand for the case, caught red handed while taking 10 thousand rupees...

Daroga Arrest : दारोगा को 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया है। मारपीट के एक केस के एवज में दारोगा रिश्वत की मांग कर रहा था। प्रार्थी ने इसकी शिकायत एसीबी को कर दी, जिसके बाद दारोगा को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। मामला यूपी के बरेली का है। जहां दारोगा बाबू खान को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक मिसाल अहमद नाम के शिकायतकर्ता के रिश्तेदार को मारपीट के एक मामले में हिरासत में ले लिया गया था। इसके बाद 10 मार्च को उसे कोर्ट से जमानत मिल गयी। 15 मार्च को दारोगा बाबू खान ने फिर से उसके घर पर दबिश दी।
दारोगा ने 20000 रुपये घूस की मांग की। शिकायतकर्ता का आरोप था कि फर्जी केस में मामला दर्ज किया गया है। लेकिन, दारोगा रिश्वत लेने के लिए उतारू थे। बाबू दारोगा ने रुपये लेकर ख्वाजापुर बुलाया था. हम लोग 10 हजार रुपये देने गए हुए थे. एंटी करप्शन की टीम पीछे लगी हुई थी, जिन्होंने इन्हें रंगे हाथ पकड़ा है। आरोप है कि दारोगा ने घर जाकर बच्चों व महिलाओं को भी धमकाया था।