आल झारखंड पारा मेडिकल एसोसिएशन ने किया NMOPS के जयघोष महासम्मेलन का समर्थन, AJPMA महासचिव उपेंद्र सिंह ने NMOPS अध्यक्ष को भेजा समर्थन पत्र
रांची । आल झारखंड पारा मेडिकल एसोसिएशन (AJPMA) ने NMOPS के पेशन जयघोष महासम्मेलन को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। इस बाबत AJPMA के महासचिव उपेंद्र कुमार सिंह ने बकायदा NMOPS प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत कुमार सिंह को पत्र लिखा है। पत्र में आल झारखंड पारा मेडिकल एसोसिएशन की तरफ कहा है कि “पुरानी पेंशन की बहाली में AJPMA पूरी तरह से NMOPS के साथ है”।
इससे पहले गुरुवार को NMOPS के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने AJPMA के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को पत्र लिखकर महासम्मेलन के लिए समर्थन की अपील की थी। इस अपील पर प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने अपने प्रांतीय टीम की वर्चुअल बैठक ली, जिसमें इस बात का निर्णय लिया गया कि पुरानी पेंशन की बहाली में AJPMA पूरी तरह से NMOPS के साथ खड़ा होगा।
बैठक में हुए फैसले के बाद प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने महासचिव उपेंद्र सिंह को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने निर्देशित किया था कि महासम्मेलन में AJPMA की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रारूप तैयार करे। प्रदेश अध्यक्ष के पत्र के बाद महासचिव ने आज समर्थन का पत्र NMOPS को दिया है। पत्र में महासचिव उपेंदइ सिंह ने लिखा है कि ….
आपको बता दें कि 26 जून को रांची के मोहराबादी मैदान में पेंशन महासम्मेलन आयोजित हो रहा है। इस महासम्मेलन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। माना जा रहा कि उसी मंच से पुरानी पेंशन बहाली का ऐलान कर दिया जायेगा।