झारखंड में बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, आज और कल झारखंड में होगी बारिश, ओलावृष्टि का भी अलर्ट

Rain alert in Jharkhand: Meteorological Department issued warning, there will be rain in Jharkhand today and tomorrow, hailstorm alert also

Jharkhand Weather Update: झारखंड में आज भी बूंदाबांदी होगी। प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश के साथ ओलावृष्टि होगी। मौसम विभाग ने बताया है कि 22 फरवरी तक मौसम अभी इसी तरह से होगा। इससे सरसों और आम की फसल को काफी नुकसान होगा।



 

इससे पहले गुरुवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई। धनबाद, बोकारो, रांची सहित कई जिलों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हुई। आज फिर से झारखंड में मौसम के अचानक बदलाव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

 

 

आज भी बादल छाये रहेंगे, कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश (Aaj Ka Mausam)

 

 

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोम के प्रभाव से राज्य के कई इलाकों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई हैं। इसके साथ ही तेज हवाओं के साथ वज्रपात की भी चेतावनी दी गई हैं।

 

मौसम विभाग के अनुसार, रांची, बोकारो, रामगढ़ और अन्य इलाकों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती हैं। कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती हैं, साथ ही हवाएं 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने की संभावना हैं।

 

 

कल भी बारिश और ओलावृष्टि (Kal Ka Mausam)

 

मौसम विभाग ने बताया कि कल यानि शनिवार 22 फरवरी को राज्य के दक्षिणी, मध्य और उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है जबकि दक्षिणी-पश्चिमी, मध्य और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में तेज हवाओं के झोंके और वज्रपात की भी संभावना जताई गई हैं।

 

23 फरवरी तक मौसम में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है लेकिन इसके बाद भी हल्के बादल और बारिश की संभावना बनी रहेगी। खासकर 22 फरवरी को तेज हवाओं और वज्रपात के दौरान घर के अंदर रहने की अपील की गई हैं. इसके अलावा 23, 24 और 25 फरवरी को मौसम साफ होने की उम्मीद हैं।

Related Articles