अनुबंध कर्मी का प्रोत्साहन राशि बढ़ा, काम करने वालों को 2000, बिना काम करने वालों के 2500… के सवाल पर मंत्री ने सदन में दिया jawab

The incentive amount for contract workers has been increased, Rs 2000 for those who work, Rs 2500 for those who do not work... the minister replied to the question in the House

Ranchi: विधानसभा के बजट सत्र में आज एक अहम मुद्दा गूंजा। सरकार के विधायक ने ही अपने ही सत्कार को घेरा। इसमें उत्पादक और अनुत्पादक लोगों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि पर सवाल जवाब किए गए।

पूर्व वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव  ने सदन में सवाल पूछा कि हमारे पास क्षेत्र से महिलाएं आती है और उनका सवाल यह होता है कि हम काम करते हैं उसके बावजूद सरकार हमें महज ₹2000 प्रोत्साहन राशि के तौर पर दी जाती है परंतु वही जो घर बैठे महिलाएं हैं उन्हें मईया सम्मान योजना से 2500 रुपया दिए जा रहे है।

मामला अनुबंध पर काम कर रही रसोइया से जुड़ा है। मालूम हो कि उन्हें मात्र प्रोत्साहन के नाम पर 2000  दिए जाते है। जबकि वो कार्य कर करती है अर्थात उत्पादकता की श्रेणी में आते है।

यहां देखिए video

जवाब के तौर पर सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि पूर्व में रसोइया महिला समूह को वर्ष में मात्र 10 महीने की राशि दी जाती थी। हमारी सरकार ने उसे 12 महीने का प्रोत्साहन राशि देने का  कार्य की है। अब हमारी सरकार ने प्रोत्साहन राशि को 2000 से बढ़ाकर 3000 कर दिया गया है और उसकी स्वीकृति भी तृतीय  अनुपूरक बजट में दे दी गई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *