झारखंड : राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर…30 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से कराएं e-KYC, वरना हो सकता है नुकसान।

Jharkhand: Important news for ration card holders... Mandatory e-KYC should be done by April 30, otherwise you may incur loss.

अगर आप भी राशनकार्डधारी है तो अपने राशनकार्ड का जल्द E-KYC करा लें वरना आपके नाम को इस लिस्ट से हटा दिया जाएगा.ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 तक है.

सरकार के द्वारा निर्देश जारी कर कहा गया है कि सभी राशन कार्ड धारक ई-केवाईसी करा लें. अगर किसी भी लाभार्थी ने अभी तक ई- केवाईसी नहीं कराई है तो 30 अप्रैल तक आखिरी मौका है. इसके बाद उनका राशन कार्ड अवैध माना जा सकता है. और राशन वितरण से नाम हटा दिया जाएगा. इससे लाभुकों को मिलने वाला मुफ्त या सब्सिडी वाला अनाज मिलना बंद  हो जाएगा.

पिछले कुछ समय में सरकार को यह पता चला है कि देशभर में कई ऐसे राशन कार्ड एक्टिव है जो फर्जी है या अपात्र है. यहां तक की कुछ राशन कार्ड में ऐसे लाभुक के नाम है जिनकी बहुत पहले मृत्यु हो चुकी है.

इससे जो योग्य पात्र है उनतक  राशन नहीं पहुंच रहा है. इसलिए सरकार अब डिजिटल वेरिफिकेशन यानि ई-केवाईसी करना शुरू कर दी है ताकि फर्जी राशन कार्ड  की पहचान की जा सके. और अपात्र लाभार्थियों को सूची से हटाया जा सके और केवल जरूरतमंद लोगों को ही इसका लाभ मिल सके.

Related Articles