करोड़पति हैं नये CM चंपई सोरेन: जानिये कितनी दौलत के मालिक हैं चंपई सोरेन, करोड़पति होकर भी हेमंत सोरेन के सामने हैं गरीब

रांची। चंपई सोरेन ने झारखंड की कमान संभाल ली है। सोरेन परिवार के बेहद करीबी चंपई सोरेन 10वीं पास हैं। संपत्ति के मामले में चंपई सोरेन भी कम नहीं है, वो भी करोड़पति विधायकों की लिस्ट में शामिल हैं। हालांकि अगर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तुलना करेंगे, तो चंपई सोरे उनसे काफी गरीब है। हेमंत सोरेन के पास करीब 8 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है, जबकि चंपई के पास करीब 2 करोड़ की संपत्ति है। चंपई सोरेन के साल 2019 के चुनावी हलफनामे के हवाले से 'माई नेता इन्फो' वेबसाइट पर बताया गया कि उनके पास करीब 2.28 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है।

2019 के एफेडेविट की मानें तो तब चंपई सोरेन के पास सिर्फ 70,000 रुपए ही कैश में थे। पत्नी और बच्चों समेत सभी बैंक अकाउंट्स में करीब 60,19,072 रुपए जमा हैं।चंपई सोरेन ने किसी भी शेयर-डिबेंचर या सेविंग स्कीम्स में कोई निवेश नहीं किया है। उनके नाम तीन गाड़ियां रजिस्टर्ड हैं जिनमें फॉर्च्यूनर कार (कीमत 34 लाख रुपए) भी है। चंपई सोरेन की पत्नी के नाम पर दो गाड़ियां रजिस्टर्ड हैं। इन कारों की कीमत करीब 66 लाख रुपए है।

ज्वैलरी की बात करें तो चंपई सोरेन के पास 40 ग्राम सोना है और पत्नी के पास 5 लाख रुपए से ज्यादा के गहने हैं. चंपई सोरेन के पास 39,52,000 रुपए की कृषि भूमि और 9 लाख रुपए कीमत का घर भी है। वहीं, पत्नी के नाम 4,42,000 रुपए का नॉन एग्रीकल्चर लैंड है। इस तरह चंपई सोरेन के पास करीब 2 करोड़ रुपए की संपत्ति है. हालांकि, उन पर 76 लाख रुपए का कर्ज भी है। झारखंड से ताल्लुक रखने वाले नेता के पास करीब 2.5 लाख रुपए के हथियार हैं जिनमें 1 लाख रुपये की पिस्तौल, 95 हजार रुपए की राइफल और 45 हजार रुपए की डबल बैरेल बंदूक है।

हेमंत सोरेन के पास थी करोड़ों की दौलत, देनदारी सिर्फ 2 लाख!
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने साल 2019 में विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग (Election Commission) के पास जो शपथ पत्र दिया था, उसके मुताबिक, उनके पास करोड़ों की दौलत है. MyNeta.com पर इस एफिडेबिट के हवाले से जो जानकारी शेयर की गई है. उसमें बताया गया है कि सीएम हेमंत सोरेन की कुल नेटवर्थ 8,51,74,195 रुपये है.
8 करोड़ से ज्यादा की नेटवर्थ वाले झारखंड सीएम के ऊपर देनदारी भी है, लेकिन ये महज 2,84,220 रुपये की है. 12वीं पास सीएम के पास मौजूद चल-अचल संपत्ति के बारे में विस्तार से बात करें, तो 2018-19 में उनकी पर्सनल इनकम 13.37 लाख रुपये थी. उनके तमाम बैंक खातों में करीब 25 लाख रुपये जमा हैं, जबकि शेयर, बॉन्ड्स और डिवेंचर्स में उन्होंने अपनी पत्नी के साथ लगभग 7,24,612 रुपये का निवेश किया हुआ है. इसके अलावा सोरेन दंपति के पोस्ट ऑफिस अकाउंट (Post Office Account) स्कीम्स में 26,81,589 रुपये और LIC-ICICI की 70,05,638 रुपये की पॉलिसीज हैं. हेमंत सोरेन के कार कलेक्शन की बात करें, तो उनके नाम पर एक Tata Safari कार (13 लाख रुपये) और एक हैचबैक कार (60 हजार रुपये) है. वहीं उनकी पत्नी पत्नी के नाम पर एक Maruti Ciaz कार है, जिसकी कीमत 5,50,000 रुपये है. इसके अलावा उनके नाम पर 55,000 रुपये कीमत की एक राइफल और 3 लाख कीमत की Household Mat है. इस बीच बता दें कि करोड़पति सीएम के पास ज्वैलरी के नाम पर कुछ भी नहीं है, जबकि पत्नी कल्पना के पास 24 लाख रुपये का 655 ग्राम सोना (Gold) और 9 लाख रुपये से ज्यादा की करीब 20 किलोग्राम चांदी है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story