आपके काम की खबर : यहाँ के जमीन मालिक ध्यान दें! विभाग ने भू-लगान को लेकर कही ये बात..

Bihar News: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से राज्य के सभी भूस्वामियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है. ये सूचना उन लोगों के लिए है जिन्होंने अभी तक अपना भू-लगान का भुगतान नहीं किया है.विभाग ने बीते शुक्रवार (14 मार्च, 2025) को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “मार्च का महीना आ गया! क्या आपने भू-लगान का भुगतान किया? अगर नहीं, तो आज ही ऑनलाइन भुगतान कर अपनी जमीन की मिल्कियत पक्की करें.”
31 मार्च है भू-लगान जमा करने की अंतिम तारीख
बता दें कि भू-लगान जमा कराने की 31 मार्च 2025 अंतिम तारीख है. इससे पहले जमीन का लगान जमा कराना होगा. बकाया लगान से संबंधित जमीन मालिकों के खिलाफ नीलाम पत्र वाद दायर किया जा सकता है. इसके बाद भी मामला आगे बढ़ता है तो नीलामी नोटिस जारी कर जमीन को नीलाम किया जा सकता है.भू-राजस्व जमा करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए सरकार ने इसे पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया है. वह इसलिए कि भू-स्वामी घर बैठे जमीन का लगान जमा करा सकें. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से ऑनलाइन भुगतान की पूरी प्रक्रिया बताई गई है.
कैसे करें ऑनलाइन भुगतान?
सबसे पहले आपको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पोर्टल https://biharbhumi.bihar.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद अपनी विवरणी यथा जिला, अंचल, हल्का, मौजा भरें. इसके बाद जमाबंदी नंबर, स्वाता नंबर, खेसरा नंबर एवं रैयत के नाम से अपनी जमाबंदी खोजें. इसके बाद आपकी जमाबंदी की बकाया लगान प्रदर्शित होगी. भुगतान का विकल्प चुनें. नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई से भुगतान करें और ट्रांजेक्शन आईडी को सुरक्षित रखें.
बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से कहा गया है कि भूमि लगान का भुगतान समय पर करना सभी किसानों की जिम्मेदारी है. ऐसे में सभी किसानों से अपील है कि वो समय पर भूमि लगान का भुगतान करें ताकि किसी भी तरह की कार्रवाई से बचा जा सके.
मार्च का महीना आ गया! क्या आपने भू-लगान का भुगतान किया? अगर नहीं, तो आज ही ऑनलाइन भुगतान कर अपनी जमीन की मिल्कियत पक्की करें। @NitishKumar @sanjay_saraogi@DipakkrIAS@IPRDBihar #BiharRevenueLandReformsDept #biharbhumi #land #LandSurveys pic.twitter.com/IkWhnlVYyY
— Revenue and Land Reforms Department (@BiharRevenue) March 14, 2025