झारखंड के इन 44 ट्रेनों का 1 जनवरी से बदल जायेगा नंबर, रिजर्वेशन से लेकर सफर तक में इन नंबरों का रखें ध्यान, नहीं तो …

The numbers of these 44 trains of Jharkhand will change from January 1, keep these numbers in mind from reservation to journey, otherwise...

Jharkhand Rail News: नये साल में अगर आप घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बड़ी जरूरी खबर आपके लिये हैं। 1 जनवरी से ट्रेन का नंबर बदल रहा है। ऐसे में रिजर्वेशन कराने से पहले और सफर से पहले दोनों वक्त इस बदलाव को ध्यान रखना जरूरी है, वरना आप जाना चाह रहे हों, कहीं और पहुंच जायेंगे कहीं और…। रेलवे की जानकारी के मुताबिक दक्षिण पूर्व रेलवे परिक्षेत्र से चलने वाली ट्रेन नंबर एक जनवरी से बदल जाएंगे।

 

 

जानकारी के मुताबिक वर्तमान में जो ट्रेन 18 नंबर के साथ चल रहे हैं वे 68 नंबर से चलेंगे। इसलिए एक जनवरी से किसी भी ट्रेन में आरक्षण करने से पहले ट्रेन संख्या पर यात्रियों को विशेष रूप से ध्यान देना होगा नहीं तो टिकट बुकिंग में परेशानी होगी। रेलवे के मुताबिक दक्षिण पूर्व रेल परिक्षेत्र से गुजरने वाली कुल 44 ट्रेनों के नंबर में बदलाव किए जा रहे हैं।

 

इन ट्रेनों के ये होंगे नंबर 

• 08053-08054-खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर मेमू पैसेंजर-68011-68012

• 08055-08056-टाटा-खड़गपुर-टाटा मेमू पैसेंजर-68013-68014

• 08059-08060-खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर मेमू पैसेंजर-68015-68016

• 08161-08162-चक्रधरपुर-टाटा-चक्रधरपुर मेमू पैसेंजर-68009-68010

• 08173-08174-टाटा-आसनसोल-टाटा पैसेंजर-68055-68056

• 08195-08196-टाटा-हटिया-टाटा पैसेंजर-68035-68036

• 08131-08132-टाटा-बदामपहाड़-टाटा पैसेंजर-68131-68132

• 08133-08134-टाटा-गुवा-टाटा मेमू पैसेंजर-68003-68004

 

इन ट्रेनों का बदलेगा नंबर

• चक्रधरपुर राउरकेला मेमू स्पेशल ट्रेन का नंबर 08163 अब 68025 हो जाएगा।

• राउरकेला चक्रधरपुर मेमू स्पेशल ट्रेन का नंबर 08164 अब 68026 हो जाएगा।

• टाटा बड़बील स्पेशल ट्रेन का नंबर 08123 अब 58103 हो जाएगा।

• बड़बील टाटा स्पेशल ट्रेन का नंबर 08124 अब 58104 हो जाएगा।

Train Accident : बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट, 4 बोगियां पटरी से उतरी, मौके पर मची चीख पुकार,कई घायल होने की खबर

• गुवा टाटा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का नंबर 08156 अब 58110 हो जाएगा।

• टाटा गुवा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का नंबर 08155 अब 58109 हो जाएगा।

• राउरकेला टाटा मेमू स्पेशल ट्रेन का नंबर 08146 अब 68044 हो जाएगा।

• टाटा राउरकेला मेमू स्पेशल ट्रेन का नंबर 08145 अब 60043 हो जाएगा।

• बदामपहाड़ टाटा मेमू स्पेशल ट्रेन का नंबर 08130 अब 68130 हाे जाएगा।

• टाटा बदाम पहाड़ मेमू स्पेशन ट्रेन का नंबर 08147 अब 68133 हो जाएगा।

• बदाम पहाड़ टाटा मेमू स्पेशन ट्रेन का नंबर 08154 अब 68136 हो जाएगा।

• टाटा बदाम पहाड़ मेमू स्पेशन ट्रेन का नंबर 08153 अब 68135 हो जाएगा।

 

चक्रधरपुर रेल मंडल में भी ट्रेन नंबर बदलेगा

यही नहीं चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने एवं खुलने वाली 44 स्पेशल ट्रेनों के नंबर बदले जा रहे हैं। इन ट्रेनों के नंबरों से “जीरो” को हटा दिया जाएगा। हालांकि, इन ट्रेनों के समय में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, और वे पहले की तरह अपनी निर्धारित समय-सारणी के अनुसार चलेंगी।ये सभी ट्रेनें करोना काल के पहले वाली पुराने नंबर के साथ चलेंगे।

Related Articles

close