खिलाडी़ को पीटने वाले अफसर पर गिरी गाज, एडीएम ने बैडमिंटन खिलाड़ी को दौड़ा-दौड़ा कर मारा था, पद से हटाने का आदेश जारी
Punishment fell on the officer who beat the player, ADM had chased and killed the badminton player, order issued to remove him from the post
ADM Shishir Mishra: खिलाड़ी को पीटने वाले अफसर पर बड़ा एक्शन लिया है। अफसर को पद से हटा दिया है। साथ कार्रवाई के लिए सरकार को पत्र भेजा गया है। दरअसल मधेपुरा के एडीएम शिशिर मिश्रा ने बैडमिंटन खिलाड़ियों को पीटा था। इस घटना के एक वीडियो भी वायरल हुआ था। बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में घटी इस घटना के वीडियो फुटेज के आधार पर शिशिर मिश्रा को दोषी पाया।
एडीएम को खेल और सूचना जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग को भी इस मामले में पत्र भेजा गया है। घटना के वक्त एडीएम शिशिर मिश्रा बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में थे। उन्होंने वहां बैडमिंटन खेल रहे खिलाड़ियों के साथ मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद डीएम ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई।
इस कमेटी का नेतृत्व डीडीसी ने किया। कमेटी ने वीडियो फुटेज, पीड़ित खिलाड़ी, उसके अभिभावक और अन्य खिलाड़ियों के बयान दर्ज किए। सभी सबूतों के आधार पर कमेटी ने एडीएम शिशिर मिश्रा को दोषी पाया। बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन खेलने के दौरान एडीएम ने खिलाड़ी पर बैडमिंटन फेंका। इसका वीडियो सामने आया। साथ ही इस वीडियो को सही पाया गया। मामले की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।
रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने तत्काल एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा को खेल विभाग के वरीय प्रभार से हटा दिया गया है। साथ ही रिपोर्ट सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दी गई है।खिलाड़ियों को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीएम ने डीसीसी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की थी। जांच के दौरान पाया कि एडीएम ने बच्चे पर बैडमिंटन रैकेट फेंका है। जिसमें एक बच्चे को चोट भी आई है।
घटना के बाद एडीएम ने वीडियो को एडिटेड बताया था, लेकिन जांच में वीडियो सही पाया गया। बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान एडीएम ने खिलाड़ी का बैडमिंटन रैकेट तोड़ दिया था।घटना के एक दिन बाद खिलाड़ी को रैकेट के लिए रूपए दिया था। इसके बाद अपने पावर का इस्तेमाल कर एक पीड़ित खिलाड़ी से यह भी लिखवा लिया कि इंडोर स्टेडियम में जो भी घटना हुई उसे आपस में बात कर सुलझा लिया गया है। हालांकि इसके बावजूद भी सच्चाई सामने आई है। साथ ही आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया गया है।