रिश्ते में भाई बहन लगने वाले प्रेमी युगल की पंचायत ने कराई गई शादी

गढ़वा। जिले के खरौंंधी थाना क्षेत्र के कुपा पंचायत में कुपा गांव के टोला दामर में रिश्ते में भाई बहन लगने वाले प्रेमी युगल को आपसी रजामंदी के साथ पंचायत के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में रविवार को आम के पेड के पास दोनों को शादी कराई गई। जानकारी के अनुसार दोनों के बीच भाई बहन का भी रिश्ता है। दोनों एक वर्षों से एक दूसरे के साथ मिलाजुला करते थे।

उक्त प्रेमी युगल की रवैया को देखते हए पंचायत बैठी एवं आपसी रजामंदी के बाद जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीण जनता की मौजूदगी में महिलाओं के द्वारा मांगलिक गीत गाकर दोनों की शादी कराई गई। प्रेमी का नाम ब्रजेश कुमार भुईया है, दोनो खरौंंधी थाना क्षेत्र के कुपा टोला दामर के ही रहने वाले हैं। वहीं प्रेमी ब्रजेश कुमार भुईयां ने कहा की हम दोनों के बीच एक साल से प्रेम -प्रसंग चल रहा है। हम अपने प्रेमिका से शादी कर बेहद खुश हैं।

वहीं प्रेमिका ने भी स्वीकार किया की हम दोनों के बीच एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है।हम दोनों शादी कर एक दूसरे के साथ घर बसाना चाहते हैं।लड़की के पिता ने स्पष्ट रूप में कहा कि मैंने कई बार लड़की को समझाने का प्रयास किया लेकिन मेरा बात मानने के लिए तैयार नहीं है।


लड़का लड़की को लेकर दो बार गांव में पंचायती के माध्यम से दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया था लेकिन लड़का लड़की मानने के लिए तैयार नहीं हुए,साथ ही लड़की के पिता ने कहा कि इन दोनों का बहुत पहले से संबंध चलते आ रहा था,इसलिए आज मुझे इन दोनों को शादी करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

इस मौके पर कुपा पंचायत के मुखिया प्रमोद राम ,एवं पंचायत समिति सदस्य के पति बसंत प्रसाद यादव ,
समाजसेवी गौरव कुमार रवि,पिंटू विश्वकर्मा, अनिल सिंह, बलराम भुईयां, पूर्व वार्ड सदस्य जितेंद्र भुइयां, वार्ड सदस्य मुनीप भुइयां, रामस्वरूप भुईयां, शंभू ठाकुर, सुदामा साव , महेंद्र भुइयां, वार्ड सदस्य कामेश्वर यादव, सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story