“दिल्ली की जनता ने BJP को सत्ता सौंपकर 27 साल बाद नए युग की शुरूआत की है”
![](https://www.hpbl.co.in/wp-content/uploads/2025/02/cp-singh.jpg)
दिल्ली चुनाव में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. करीब 27 साल बाद भाजपा सत्ता में वापसी कर रही है. भाजपा की जीत पर रांची विधायक सीपी सिंह ने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर किया है.
सीपी सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत भारत की जनता के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व और भाजपा की सुशासन नीति पर अटूट विश्वास को दर्शाती है.
आगे लिखा यह नतीजा स्पष्ट करता है कि दिल्ली की जनता विकास, स्थिरता और सशक्त नेतृत्व को प्राथमिकता देती है.
इस निर्णायक विजय के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, आदरणीय केंद्रीय गृह मंत्री अमीत शाह, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, प्रत्येक समर्पित कार्यकर्ता एवं दिल्ली की सम्मानित जनता को हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.
“27 साल बाद भाजपा को सत्ता सौंपकर नए युग की शुरुआत की है”
सीपी सिंह ने आगे लिखा करीब 27 वर्षों बाद दिल्ली की जनता ने भाजपा को सत्ता सौंपकर एक नए युग की शुरुआत की है. अब भाजपा की डबल इंजन की सरकार दिल्ली को प्रगति के नए आयामों तक पहुँचाने के लिए संकल्पित होकर कार्य करेगी.
यह सिर्फ एक चुनावी जीत नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर और विकसित दिल्ली की नींव रखने की ओर बढ़ाया गया एक मजबूत कदम है.