19 रूपये प्रति लीटर बढ़ गये पेट्रोल-डीजल के दाम, पाकिस्तान में मचा हाहाकार, अब पाकिस्तान में प्रति लीटर पेट्रोल-डीजल इतने में बिक रहा

लाहौर। पाकिस्तान महंगाई से पूरी तरह से तबाह है। आटा, चावल, सब्जी सब इतने महंगे है कि आम आदमी का दीवाला निकल रहा है। अब पाकिस्तानी सरकार ने लोगों को एक और बड़ा झटका दिया है। पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल के दाम में करीब 19 रुपये का इजाफा कर दिया गया है। पाकिस्तान के फाइनेंस मिनिस्टर इशाक डार ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी का ऐलान किया। पाकिस्तान में ईंधन के दाम में ताजा इजाफे के बाद अब वहां पेट्रोल की कीमत बढ़कर 272.95 रुपये और डीजल की कीमत 273.40 रुपये हो गई है।

पाकिस्तान में पेट्रोल की मौजूदा कीमत (Pakistan Petrol Price) में 19.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम (Diesel Price In Pakistan) में 19.90 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि का फैसला लिया गया है. पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतें 1 अगस्त 2023 से लागू हो गई हैं. पहले से महंगाई से जूझ रही जनता के लिए ये किसी बड़े झटके से कम नहीं है. फाइनेंस मिनिस्टर ने आगे कहा कि देशहित को देखते हुए यह जरूरी था कि पेट्रोल के दाम में इजाफा किया जाए। उन्होंने कहा कि हाई स्पीड डीजल के दाम में 19.90 रुपये का इजाफा किया गया है। अब नई कीमतें 273.40 रुपये प्रति लीटर होगी। पेट्रोल के दाम में 19.95 रुपये इजाफा हुआ है, अब पेट्रोल 272.95 रुपये प्रति लीटर होगी।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि से जहां देश की जनता को झटका लगा है, तो वहीं पाकिस्तान सरकार ने इसे राष्ट्रहित में लिया गया फैसला करार दिया है. पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा कि देश भर में पेट्रोल और डीजल की दरों में नई बढ़ोत्तरी National Interest में की जा रही है, जैसा कि अमेरिका स्थित वित्तीय एजेंसी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ प्रतिबद्धता है और हमें आईएफएफ की शर्तों का पालन करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने दाम को कम करने की कोशिश की, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती कीमत के कारण यह फैसला लेना पड़ा है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story