भारत के SUV मार्केट में एक नया तूफ़ान लाने के लिए तैयार है Toyota Urban Cruiser Hyryder की धाकड़ कार जाने कीमत

भारत के SUV मार्केट में एक नया तूफ़ान लाने के लिए तैयार है Toyota Urban Cruiser Hyryder की धाकड़ कार जाने कीमत। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में Toyota अपनी धाकड़ कारों के दम पर अपनी पैठ बना रही।बता दें कि Toyota ने अपनी Toyota urban cruiser Hyryder एसयूवी कार को मार्केट में launch किया।साथ ही ये एसयूवी मिनी फॉर्च्यूनर कार जैसी नजर आएगी।तो चलिए आपको बताते Toyota urban cruiser Hyryder एसयूवी कार के ब्रांडेड फीचर्स और इंजन के बारे में।

Toyota Urban Cruiser Hyryder SUV कार फीचर्स

Toyota Urban Cruiser Hyryder की धाकड़ कार के फीचर्स की बात करे तो आपको ये कार में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जायेगा।जो वायरलेस तरीके से Android Auto & Apple Carplay को भी सपोर्ट करेगा।टोयोटा एसयूवी कार में बेहतरीन डिजाइन के साथ फीचर्स की लंबी लिस्ट भी दी जाएगी।जिसमे आपको 360 डिग्री कैमरा, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलेंगे।

जबरदस्त अंदाज में launch हुई 28km माइलेज वाली Maruti Fronx की बेमिसाल कार जाने कीमत

Toyota Urban Cruiser Hyryder SUV कार इंजन

Toyota Urban Cruiser Hyryder की धाकड़ कार के इंजन की बात करे तो आपको ये कार में सीएनजी में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1462 cc का इंजन दिया जायेगा।जो 1462 cc इंजन 86.63 बीएचपी @5500 rpm की पावर और 121.5 न्यूटन मीटर @4200 rpm का टॉर्क जेनरेट करने में सफल होगी।जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है। CNG मोड में इंजन 102 बीएचपी की पावर और 137 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सफल होगी।

भारत के SUV मार्केट में एक नया तूफ़ान लाने के लिए तैयार है Toyota Urban Cruiser Hyryder की धाकड़ कार जाने कीमत

Toyota Urban Cruiser Hyryder SUV कार कीमत

Toyota Urban Cruiser Hyryder की धाकड़ कार के रेंज की बात करे तो आपको ये कार की रेंज मार्केट में लगभग 13.23 लाख बताई जा रही।भारत के SUV मार्केट में एक नया तूफ़ान लाने के लिए तैयार है Toyota Urban Cruiser Hyryder की धाकड़ कार जाने कीमत

मार्केट में अपनी बादशाहत कायम रखने आ रही तूफानी फीचर्स वाली Mahindra Thar 5-Door Car जाने कीमत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *