स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन की समस्या होगी खत्म, NHM ने जारी किए 230 करोड़

रांची ।स्वास्थ्य विभाग ने राज्य भर के लिए आवंटन आदेश जारी किया है। स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी आवंटन आदेश में राज्य भर के कुल 24 जिलों के लिए ये आवंटन आदेश जारी किया गया है।

NHM के वित्त निदेशक डॉ मनोज कुमार द्वारा 230 करोड़ के जारी आदेश में DRE 2023 -24 के लिए भुगतान का आदेश दिया गया है। आदेश में यह भी निर्देश दिया गया है की वित्तीय नियमों का पूर्णरूपेण पालन करते हुए खर्च ससमय करने के उपरांत SOE राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

मालुम हो कि राज्य भर में एनएचएम के अंतर्गत चल रही योजनाओं पर वित्तीय संकट आ गया था। कर्मियों को पिछले माह से वेतन भी नहीं मिल पा रहा है। जिस कारण सभी जिलों से त्राहिमाम संदेश अभियान निदेशक और स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई थी। जिसके बाद संज्ञान लेते हुए वरीय पदाधिकारी द्वारा यह आवंटन आदेश जारी किया गया है। यह सारे भुगतान आइसीआइसीआइ बैंक के माध्यम से किया जाता है

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story