होनहार बिरवान के होत चिकने पात… शैलेश ने रची सफलता की ऐसी कहानी, की घर घर बंटने लगी मिठाई

The promising child has smooth leaves... Shailesh wrote such a success story that sweets started being distributed from house to house

Latehar: “होनहार बिरवान के होत चिकने पात” ये काफी लोकप्रिय लोकोक्ति है जिसका अर्थ है कि होनहार लोगों की प्रतिभा बचपन में ही दिखने लगती है… और जब ये सार्थक बन जाती है तो खुशी की लहर दौड़ना लाजिमी है। ऐसे ही सफलता की कहानी की चर्चा आज जिले के महुआडांड़ के घर घर में हो रही है।

जिले के प्रखंड मुख्यालय के रामपुर निवासी प्रेम कुमार यादव के सुपुत्र शैलेश कुमार का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन होने पर गांव और परिवार वालों ने खुशी जताई है। शैलेश वर्तमान में संत जोसेफ उच्च विद्यालय का छात्र है शैलेश की इस उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षकों ने भी खुशी जताते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।ग्राम रामपुर निवासी शिक्षक प्रेम कुमार यादव का छोटा बेटा शैलेश कुमार ने जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए प्रवेश परीक्षा दी थी। जिसमें उसने सफलता हासिल की है।

ऐसे लिखी सफलता की कहानी

ग्रामीण परिवेश के इस बच्चे का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन होने पर परिजनों, नाते-रिश्तेदारों और गांव वालों ने खुशी जताते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। शैलेश ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और बड़े भाई-बहन को दिया है।

शैलेश के पिता ने बताया कि बड़ी लगन और मेहनत के साथ इस परीक्षा की खुद तैयारी की और अपने बड़े भाई बहन से भी पढ़ाई के लिए मदद ली शैलेश की लगन और मेहनत ही थी कि उसने इस परीक्षा में सफलता हासिल करके उनका और गांव का नाम रोशन किया है। गांव वालों का कहना है कि शैलेश उनके गांव का पहला बच्चा है जिसका नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है।शैलेश के इस सफलता से और बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी।

Related Articles